यदि करियर में समस्या है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं नवरात्रि में क्या उपाय करें. मां दुर्गा के मंदिर जा कर पूजा करें, 27 पाने के पत्तों की माला, नारियल, लाल फूल अर्पित करें, दुर्गा चालीसा का पाठ करें, मां दुर्गा की आरती करें, शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे सर्वस्यार्तिहरे देवि! नारायणि! नमोऽस्तु ते ॥, इस मंत्र का 11 बार जाप करें.