कई बार ऐसा होता कि लाख कोशिशों के बाद भी अपना कोई काम नहीं बनता। इससे निजात पाने के लिए पंडित के अनुसार शनिवार के दिन एक नारियल लें सिर से 7 बार उतार कर बहते पानी में बहा दें. शाम को 8 गरीबों को काले चने और हलवे का प्रसाद बांटें.