अपने भविष्य को लेकर आप चिंता करते है वह जानना चाहते हैं कि आगे उनका जीवन कैसा होगा, क्या लाइफ में सुखी होंगे. भविष्य के बारे में उनके जन्म लेने वाले दिन से पता चलता है. जन्म दिन के अनुसार आपके स्वभाव के बारे में भी कई दिलचस्प बातें पता चलती हैं. आइए जानते हैं-
सोमवार में पैदा होने वाले बच्चे सुन्दर तो होते हैं लेकिन मध्यम परिवार के होकर रहते हैं और धन का सुख कम मिलता है. लेकिन वो धर्मात्मा होते है. आयु लम्बी होती है
मंगलवार को पैदा होनेवाले गंभीर और ग़ुस्सेवाले होते हैं. जमीन जायदाद होती है. नौकरी करते हैं, अधिकारी बनते हैं, कभी विदेश नहीं जा पाते हैं. डॉक्टर, मेकेनिक, मेडिकल क्षेत्र में सफल होते हैं. फ़ौज में जाना पसंद करते हैं.
बुधवार को पैदा होने वाले बच्चे सुन्दर रूप वाले और बुद्धिमान होते हैं. उन्हें जीवन में सुख - दुःख. हानि. लाभ बराबर मात्रा में मिलता है. रोज़ एक नयी खुशी मिलती है लेकिन विवादों में रहते हैं. मीठी बोली बोलते हैं और माता-पिता की सेवा करते हैं. वह अपनी वाणी के आधार पर अच्छे पैसे कमाते हैं.
गुरुवार में पैदा हुए बच्चे सुन्दर होते हैं और जीवन भर सुखी रहते हैं. बड़े अधिकारी, नेता और कवि बनते हैं. इनका चरित्र साफ-सुथरा होता है, धार्मिक होते हैं. नेता डॉक्टर वकील जज बड़े अधिकारी बनते हैं, मीठी वाणी से सबका दिल जीत लेते हैं. सत्ता के केंद्र में रहते हैं. करोड़पति व्यापारी बनते हैं.
शुक्रवार में पैदा होने वाले काफी धनवान और प्रेम करनेवाले होते हैं क्योंकि शुक्र स्वामी होता है. लक्ष्मी गणेश जी का पूजन करते हैं. ऐसे लोग अच्छे व्यापारी होते हैं लेकिन इनका हृदय कठोर और कटु वाणी भी बोलते हैं.
शनिवार को पैदा होने वाले बहुत अच्छा भाषण देते हैं. बहुत मेहनती होते हैं और सभी की सेवा करते हैं. पैसे की कमी नहीं होती. फ्रेंडशिप बहुत करते हैं. बहादुर होते हैं लेकिन थोड़े नास्तिक होते हैं. ये अच्छा धन कमाते हैं.
रविवार को जन्म लेनेवाले बुद्धिमान. धनवान कठोर शब्द बोलने वाले होते हैं. दूसरो की सेवा करने वाले. धनवान होते हैं. विदेश जाते हैं. सत्ता के शिखर में रहते हैं. बड़े अधिकारी बन सकते हैं. सुन्दर, हंसमुख और अहंकारी होते हैं. गुस्सा भी करते है.जिद्दी होकर काम बिगाड़ लेते हैं. बीच-बीच में बहुत क्रोधी हो जाते हैं. सुन्दर होते हैं. धनवान होते हैं.