scorecardresearch
 

श्री रंग पंचमी मनाएं, मिलेगा ज्ञान और धन अपार

6 मार्च मंगलवार को श्री रंग पंचमी मनाई जाएगी. श्री रंग पंचमी को धनदायक माना जाता है. इस दिन राधा कृष्ण जी होली खेलते हैं.

Advertisement
X
रंग पंचमी 2018
रंग पंचमी 2018

6 मार्च मंगलवार को श्री रंग पंचमी मनाई जाएगी. श्री रंग पंचमी को धनदायक माना जाता है. राधा कृष्ण जी को भी अबीर गुलाल लगाते हैं. इस दिन राधा कृष्ण जी होली खेलते हैं. चैत्र कृष्ण पंचमी को श्री रंग पंचमी है. धन के कारक गुरु और चन्द्रमा दोनों तुला राशि में हैं. पंचमी की स्वामिनी माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी की भी पूजा होगी. शिक्षा और धन पाने की योजना पूरी होगी.

उपाय

काले तिल और हल्दी  जल में डालकर मुह हाथ धोएं

माँ सरस्वती और  माँ लक्ष्मी को  को गुलाब फूल चढ़ाएं

रुई की दो बाती वाली घी दीपक जलाएं --गुलाब की अगरबत्ती जलाएं

सफ़ेद मिठाई और सेब चढ़ाएं

पांच ज़रूरतमंद को धनदान  और पांच बच्चो को विद्यादान करे

पांच किताब, कॉपी , पेन ऑफिस की फाइलें माताओं के पास रखें

Advertisement

माता लक्ष्मी और माँ सरस्वती को कौन सी खिचड़ी का भोग लगाएं और बाँटें

पहले दही हल्दी डालकर जल से नहाएं

और  विशेष भोग बनाएं

एक खिचड़ी  बनाएं

भोग में चावल ,चने और धूली  उड़द  की दाल पालक टमाटर

मूली आलू गोभी --तेज़ पत्ता धनिया पत्ता हल्दी जीरा नमक डालें

माताओं को भोग लगाकर बाटें और खुद प्रसाद खाएं

बच्चे बिना नहाये खिचड़ी का भोग न खाएं

सूर्य से सात रंग निकलते हैं

श्री रंग पंचमी को सूर्य पूजा करें

लोटे में जल और शहद डाल कर सूर्य को चढ़ाएं

जल बचाकर हर कमरे में थोड़ा-थोड़ा छिड़कें

फिर प्रसाद  सेवन करो

फिर जाप करो

ॐ खगाय  नमः -

पढ़ाई, नौकरी या व्यापार में सफलता मिले, नज़र दोष से बचाए

सफ़ेद कपड़े में पांच छोटी इलायची और  तुलसी की जड़

साबुत हल्दी और पांच लौंग रखकर कपडे को सिलकर लॉकेट बना लें

माताओं के चरण में रखकर पूजा कर लें

गले में काला धागा पहन लें

 

Advertisement
Advertisement