scorecardresearch
 

अंक ज्योतिष से जानें- आज किसके रिश्तों में आएगी खटास, किसकी चमकेगी किस्मत

अंक ज्योतिष (Numerology Prediction) 24 अप्रैल 2020: मूलांक 8 यानी जिन लोगों की जन्मतिथि 8, 17, 26 है, उनकी आज के दिन मित्र के साथ संबंध पहले से ज्यादा घनिष्ठ होंगे. संबंधों के कष्ट दूर होते दिख रहे हैं. अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे. आज भविष्य से जुड़ी प्लानिंग कर सकते हैं.

Advertisement
X
Daily Numerology Prediction 24 April: आज का अंक ज्योतिष
Daily Numerology Prediction 24 April: आज का अंक ज्योतिष

मूलांक 1

(जन्म 1, 10,19,28)

आज के दिन आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. किसी से सही बात पर विरोध भी हो सकता है. आपको अपने संबंध मधुर बनाने के लिए थोड़ा प्रयासरत रहना पड़ेगा. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा.

मूलांक 2

(जन्म 2,11,20,29)

आज का दिन आपका पहले से अधिक मधुर बीतेगा. साथ ही साथ आपकी क्रियात्मक शक्ति भी पहले से अधिक बेहतर रहेगी. रसायन या लग्जरी आइटम से जुड़ी चीज़ों में आपका रुझान पहले से अधिक बढ़ेगा.

मूलांक 3

(जन्म 3,12,21,30)

आज का दिन आपके लिए काफी भाग्यशाली साबित होगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. वहीं कला से जुड़ी चीज़ों में आपकी रुचि जागृत होगी. आप में से कई लोग संगीत से जुड़ेंगे.

मूलांक 4

(जन्म 4,13, 22, 31)

कई मामलों में आज का दिन छोटी उलझने लेकर आ सकता है जिन्हें आप किसी और के द्वारा सुलझा पाएंगे. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का या फिर गुरु का मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा, जो आपके लिए इस समय आवश्यक है.

Advertisement

मूलांक 5

(जन्म 5, 14, 23)

भविष्य से जुड़ी हुई तमाम प्लानिंग करने के लिए आज का दिन उपयोगी है. आप में से कई लोगों को कला के प्रति रुचि जागृत होगी और वही कला व विद्या के क्षेत्र में आप आगे बढ़ने के लिए अग्रसर रहेंगे. आपको पहले से ज़्यादा प्रयास करना पड़ेगा.

मूलांक 6

(जन्म 6, 15, 24)

भाग्य पूर्णतः आपका साथ दे रहा है एक और जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आज के दिन आपके मन में रोमांस छाया रहेगा. अपनी खुशी के लिए आप हर वो चीज करेंगे जो आप नहीं कर पा रहे थे. आपके जीवन में भौतिक सुखों का लाभ नजर आ रहा है.

मूलांक 7

(जन्म 7, 16, 25)

आपके लिए समय लाभकारी रहेगा. भविष्य के निर्माण को लेकर आप अहम फैसले इस समय ले पाएंगे. आपके लिए इस समय आगे बढ़ने के लिए कुछ नया करना उपयोगी साबित होगा.

मूलांक 8

(जन्म 8, 17, 26)

आज के दिन आपकी मित्रता पहले से अधिक घनिष्ठ रहेंगी. संबंधों के कष्ट दूर होते दिख रहे हैं. अपने जीवनसाथी के साथ अच्छे पल बिताएंगे. आज भविष्य से जुड़ी प्लानिंग कर सकते हैं.

मूलांक 9

(जन्म 9, 18, 27)

आज के दिन कई चीज़ों में आपके रचनात्मक और क्रियात्मक गुण सहायक साबित होंगे. जीवन में किस प्रकार आगे बढ़ना है इससे जुड़े तमाम फ़ैसले लेने के लिए अग्रसर रहेंगे. आप में अद्भुत शक्ति रहेगी, अद्भुत ऊर्जा रहेगी और इसकी मदद से आप परिवार के मुखिया के रूप में आगे आएंगे.

Advertisement
Advertisement