scorecardresearch
 

लव राशिफल: जानें, आज कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ, मिलेगा प्यार या होगी तकरार

लव राशिफल (Daily Love Horoscope) 23 मार्च 2020: मिथुन राशि वालों के प्रेम संबंधों में सुधार होने के योग हैं. वहीं, कर्क राशि वाले के लिए प्यार के मामले में आज का दिन खास नहीं है. आज संबंधों में बेवजह दरार आने से मानसिक तनाव हो सकता है. राशि के अनुसार जानिए आज कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ...

Advertisement
X
Love Horoscope 23 March 2020: आज का लव राशिफल
Love Horoscope 23 March 2020: आज का लव राशिफल

1- मेष राशि

घर, परिवार और अपने जीवनसाथी के प्रति आप में थोड़ी सी उग्रता महसूस होगी. भले ही आप कितना समर्पण से काम करें लेकिन फिलहाल अपने रिश्तों को संजोने के लिए थोड़े प्रयास अधिक करने पड़ेंगे.

2- वृष राशि

यदि आप अपने संबंधों को संभालना चाहते हैं, तो उनके प्रति अपने समर्पण अधिक दिखाना पड़ेगा. पिछले कुछ दिनों से हो सकता है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ तनाव महसूस कर रहें हों, लेकिन वो आपके लिए सुखदायक है, ये आपको समझना बहुत ज़्यादा आवश्यक है.

3- मिथुन राशि

जीवनसाथी या प्रेम संबंधों में जो पिछले एक महीने से आक्रोश चल रहा था वो खत्म हो सकता है. पार्टनर के साथ आपके संबंध पहले से अधिक मज़बूत होंगे. अपने जीवनसाथी द्वारा आपको सम्मान और प्रेम दोनों प्राप्त होगा.

4-कर्क राशि

Advertisement

संबंधों में बेवजह दरार आने से मानसिक तनाव हो सकता है. आपका रुझान अपने जीवनसाथी के अलावा अपने परिवार के प्रति ज़्यादा रहेगा. जो आपकी दरार का कारक भी रहेगा. संबंधों को मधुर बनाने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ थोड़े अलग पल बिताने का प्रयास करें.

5-सिंह राशि

फ़िलहाल आप जितने प्रयास करेंगे अपने संबंधों को बचाने का वो सब व्यर्थ जाएंगे. बेवजह तनावकारी संबंध रहेंगे. अपने रिश्तों पर थोड़ा सा ध्यान लगाएं. संबंधों में उतना ही ध्यान दें जितना आवश्यक है. फिलहाल किसी प्रकार के प्रयास कारगर नहीं रहेंगे.

Love Horoscope: इन राशि के लोगों को आज रहना होगा सतर्क, पार्टनर से हो सकती है तकरार

6- कन्या राशि

किसी प्रकार का संबंधों में विकार चल रहा था, तो उसमें आराम मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध घनिष्ठ होंगे. वहीं, छोटी मोटी तकरारों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन पहले के मुकाबले ये समय बहुत कारगर रहेगा सिर्फ अपने प्रयासों को जारी रखें.

7- तुला राशि

आप में से कई लोगों को संबंध के अलावा घर के प्रति रुझान महसूस होगा. लेकिन वो ही चीज़ आपके लिए संबंधों के दृष्टिकोण से कष्ट का कारण बनेगी. तुला राशि के कई लोग अपने पुराने संबंधों को अचानक ख़त्म करने का निर्णय ले सकते हैं, जिसके प्रति आप बहुत दिनों से सोच भी रहे थे.

Advertisement

8- वृश्चिक राशि

संबंधों के दृष्टिकोण से आपका पूरा ध्यान केवल अपनी ओर रहेगा. वहीं, आप में से कई लोगों को पारिवारिक सुख भी प्राप्त होगा. अपनी वाणी द्वारा आपको सम्मान मिलेगा और अपने संबंधों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. आपका पूरा ध्यान अपने संबंधों में मधुरता बढ़ाने के प्रति केंद्रित रहेगा.

9- धनु राशि

एक ओर आप अपने संबंधों को संजोने का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं, अपनी वाणी को संभालकर रखने से आपके संबंध बहुत घनिष्ठ रहेंगे. आपका पार्टनर आपकी बातों को मानने की कोशिश करेगा. अपने जीवनसाथी के साथ विनम्रता से दिन गुज़ारें.

10-मकर राशि

आप में से कई लोग अचानक संबंध ख़राब करने का या तोड़ने का निर्णय भी ले सकते हैं. लेकिन संतान के प्रति जो आपका रुझान रहेगा वही आपके संबंधों को बनाकर रखेगा. आपको अपने जीवनसाथी के प्रति कम कठोर होने की कोशिश करनी है.

11- कुंभ राशि

जीवनसाथी के प्रति आपका समर्पण तो बढ़ेगा लेकिन आपके जितने भी प्रयास होंगे वो व्यर्थ जाएंगे. बेवजह क्रोध या तनाव में किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें. आप में से कई लोगों को अपने संबंध घनिष्ठ करने के लिए थोड़ी सी सावधानी बरतनी पड़ेगी. हालांकि, देव गुरू बृहस्पति की कृपा आपके परिवार पर है.

12- मीन राशि

Advertisement

पारिवारिक तनाव में निजात मिलेगी और संबंधों में थोड़ी कम मधुरता महसूस होगी. हालांकि, हो सकता है कि आपके घर में आज के दिन थोड़ा मतभेद भी हो जाए. इसके अलावा कुछ लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ छोटी तकरार हो सकती है.

Advertisement
Advertisement