scorecardresearch
 

चाणक्य नीति: इन 5 लोगों के पास कभी नहीं रुकता पैसा, बचाने के लिए करें ये उपाय

Chanakya Niti In Hindi (चाणक्य नीति): आनंद से भरे जीवन के लिए पैसे का होना आवश्यक है. लेकिन वर्तमान में कई लोग पैसा खूब कमाते हैं फिर भी उनके पास लक्ष्मी का ठहराव नहीं होता. चाणक्य अपने नीति शास्त्र में उन लोगों के बारे में बताते हैं जिनके पास कभी पैसा नहीं रुकता, जिनके पास लक्ष्मी नहीं ठहरती. आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में...

Advertisement
X
Chanakya Niti In Hindi (चाणक्य नीति)
Chanakya Niti In Hindi (चाणक्य नीति)

आनंद से भरे जीवन के लिए पैसे का होना आवश्यक है. लेकिन वर्तमान में कई लोग पैसा खूब कमाते हैं फिर भी उनके पास लक्ष्मी का ठहराव नहीं होता. चाणक्य अपने नीति शास्त्र में उन लोगों के बारे में बताते हैं, जिनके पास कभी पैसा नहीं रुकता, जिनके पास लक्ष्मी नहीं ठहरती. आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में...

> चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कहते हैं कि कड़वा वचन बोलने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुक पाता. सत्य और मीठा बोलने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा होती है. कहा भी गया है कि 'मीठी वाणी बोलिए मन का आपा खोए...' व्यक्ति को जहां तक हो सके मीठी वाणी ही बोलनी चाहिए.

> जरूरत से ज्यादा खाना खाने वाला व्यक्ति भी पैसे को लेकर परेशान रहता है. लक्ष्मी को ऐसे लोग नहीं भाते जो ज्यादा भोजन करते हैं. इसलिए मनुष्य को जरूरत भर खाना चाहिए.

Advertisement

चाणक्य नीति: संसार में घूमने पर पूजे जाते हैं ये 3 लोग, भ्रमण करती स्त्री हो जाती है बदनाम

> चाणक्य नीति में कहा गया है कि अगर लिबास मैला हो तो लक्ष्मी भी दूर रहती है. गंदा रहने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता. गरीब इंसान भी अगर साफ रहता है तो उसके पास लक्ष्मी का ठहराव होता है.

> सोने के लिए रात के समय को सबसे उचित माना गया है. चाणक्य के मुताबिक दिन निकलने के बाद यानी सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच के समय में सोने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता, लक्ष्मी नहीं ठहरती.

चाणक्य नीति: संसार में घूमने पर पूजे जाते हैं ये 3 लोग, भ्रमण करती स्त्री हो जाती है बदनाम

> लक्ष्मी के ठहरने के संदर्भ में चाणक्य नीति में मैले दांत वाले व्यक्ति का भी जिक्र किया गया है. चाणक्य के मुताबिक मैले दांत वाले लोगों के पास भी लक्ष्मी नहीं ठहरती.

चाणक्य नीति: इंसान के लिए मूर्खता-जवानी से ज्यादा कष्टदायी होती है यह स्थिति

Advertisement
Advertisement