scorecardresearch
 

Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग 10 जुलाई 2020, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

Aaj Ka Panchang 10th July 2020: आज यानी 10 जुलाई 2020 को श्रावण महीने की पंचमी तिथि है. यहां हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त क्या है. आज के दिन ग्रहों की चाल कैसी रहेगी. जानिए आज का पंचांग.

Advertisement
X
10th July 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग
10th July 2020 Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग

आज का पंचांग 9 जुलाई 2020: श्रावण महीने की पंचमी तिथि है. किसी कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त जानने बेहतर होता है. दैनिक पंचांग के जरिए आप प्रतिदिन का शुभ मुहूर्त और राहु काल जान सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त, ग्रहों की चाल और राहु काल क्या है. जानिए आज का पंचांग.

दिन शुक्रवार, 2077 विक्रम, संवत् कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि, मास श्रावण पूर्णिमांतक है. श्रावण पंचमी तिथि सुबह 11:37 बजे तक लगेगी. उदयातिथि पंचमी होने से ये पंचमी कहलाएगी. पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में चंद्र रहेंगे. सौभाग्य योग 20:18 तक रहेगा.

विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है. सूर्य मिथुन राशि में हैं. चंद्र 22:55 तक कुंभ राशि में हैं. सूर्य का नक्षत्र पुनर्वसु. दक्षिणायन सूर्य हैं. दिनमान 13:51:18 और रात्रिमन 10.09.10 है.

Advertisement

आज अभिजीत मुहूर्त है - 11:59 AM से 12:54 PM तक

अमृत काल है - 20:45 PM से 22:31 PM तक

विजय मुहूर्त हैं - 14:45 PM से 15:40 PM तक

राहु काल है- 10:43 PM से 12:26 PM तक

पञ्चक - 13 जुलाई तक

हानी योग - 10:43 PM से 12:26 PM तक

सूर्योदय 5:30 AM पर और सूर्यास्त 7: 22 PM पर है.

Advertisement
Advertisement