scorecardresearch
 
Advertisement

सिंह राशि (Leo Rashi), आज 26 द‍िसंबर 2021 का राशिफल: अनजान पर भरोसा ना करें, जानें कैसा रहेगा दिन

सिंह राशि (Leo Rashi), आज 26 द‍िसंबर 2021 का राशिफल: अनजान पर भरोसा ना करें, जानें कैसा रहेगा दिन

सिंह राशि (Leo Horoscope) पैसा बचना का प्रयास करें, किसी से बहस ना करें, अपने अंतरमन की आवाज सुन कर फैसला करें, अनजान लोगों पर भरोसा ना करें. शुभ रंग रहेगा लाल और उपाय- भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. बता दें क‍ि सिंह राशि के लोग उदार, जागरूक, अभिमानी, आशावादी, प्रेमपूर्ण और वफादार होते हैं. साथ ही इनके स्वाभाव में हिंसा भी होती है. इनका लकी नंबर 1, 4, 10, 13, 19 और 22 है. इस राश‍ि का प्रतीक शेर है, इसी से पता चलता है कि इस राशि के लोग शक्तिशाली होते हैं. सिंह राशि वालों में नेतृत्व और समाजसेवा की भावना निहित होती है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.

Advertisement
Advertisement