भाद्रपद माह का आरंभ आज 10 अगस्त से हो रहा है. यह महीना 7 सितंबर तक चलेगा. इस महीने को कल्याण देने वाला और अच्छे परिणाम देने वाले व्रतों का महीना कहा गया है. ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय से जानिए भाद्रपद माह के नियम और गणेश-कृष्ण कृपा के उपाय!. साथ ही उन्होंने 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया. देखें.