Aaj Ka Jyotish Upay 26 December 2025: साल 2026 में तरक्की के 9 महामंत्र. सुबह जल्दी उठने की आदत डालें. प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करें, खुद पर और भगवान पर भरोसा करें, किसी एक मंत्र का प्रतिदिन जाप करें, अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं, हमेशा लाइट कलर के कपड़े पहनें, AI तकनीकि का प्रयोग अपने क्षेत्र में करें, हमेशा पॉजिटिव सोचें, अपना खान-पान अच्छा रखें.