मकर राशि (Capricorn Horoscope): मन में टेंशन रहेगी, बेवजह किसी से झगड़ा हो सकता है सावधान रहें, दोस्तों के चक्कर में अपना वक्त ना बर्बाद करें. सरकारी अधिकारियों की मदद से काम बनेंगे, शुभ रंग- आसमानी, उपाय- ऊं नमः शिवाय का 108 बार जाप करें. बता दें कि इस राशि के लोग बहुत ही महत्वकांक्षी होते हैं. साथ ही इस राशि के लोग जोखिम लेने से बचते हैं. इस राशि के लोग उदार, परोपकारी, निडर, स्वार्थी, निराशावादी, जिद्दी और स्वतंत्र होते हैं. इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली दिन शनिवार है. साथ ही इसके लकी नंबर 1, 4, 8, 10, 13, 17, 19, 22 और 26 हैं. मकर राशि का प्रतीक बकरी है. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें- 'राशिफल'.