भाग्य चक्र में शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि हमारी कीमती चीजें क्यों खो जाती हैं और इसके पीछे कौन से ग्रह होते हैं. ज्योतिष के अनुसार, छठवें, ग्यारहवें और बारहवें भाव से चीजों का नुकसान देखा जाता है. राहु और चंद्रमा का संयोग या शनि-मंगल का संबंध चीजों के खोने का कारण बन सकता है.