तुला (Libra):-
Cards:- King of swords
सत्ता को हासिल करने की इच्छा हमेशा से मन में पलती आई है. कार्य क्षेत्र में उच्च पद पर जाने का लोभ हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करता है. नौकरी में पदोन्नति की प्राप्ति हो सकती है. हो सकता है कि पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन भी हो जाए. जिस पद पर आपकी कार्य करने की इच्छा है वहां पर किसी अन्य व्यक्ति की नियुक्ति हो सकती है. ये व्यक्ति किसी अन्य स्थान से आपके कार्य क्षेत्र में आया हो सकता है.पिता के साथ अपने व्यवसाय की योजना पर विचार कर सकते है.पिता के अनुभव और साथ आपके व्यवसाय को शुरू करने में काफी अच्छा रहेगा.अपने विचारों को मजबूत बनाए.दूसरों की सोच को खुद पर हावी न होने दे.अपने निर्णय स्वयं ले.यदि कहीं कोई परेशानी आ रही हो.तो किसी अनुभवी के साथ अपनी परेशानी को साझा करें.कुछ रिश्तों में काफी कड़वाहट भरी हुई है.उन लोगों के साथ अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश अच्छी साबित होगी.किसी नए घर को खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है.
स्वास्थ्य: कार्य की अधिकता और खानपान को लापरवाही आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. तेज गति से वाहन चलते समय सावधान रहें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है.धन की आवक जावक बनी हुई है.
रिश्ते: किसी नए व्यक्ति से मुलाकात मित्रता में बदल सकती है. मित्र के गर्भवती होने की सूचना उत्साह से भर देगी.