scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 04 जनवरी 2021: कन्‍या राशि को है धनलाभ का योग, सिंह राशि को रहना होगा अतिरिक्‍त सावधान

Tarot Tips Today 04 January 2021: कर्क राशि के जातकों को कुछ खास फैसले करने पड़ सकते हैं. सोच-विचार के लिए समय जरूर निकालें. आज लोगों की भलाई के लिए कोई काम करेंगे तो कहीं न कहीं बड़ा फायदा हो सकता है. सेहत में सुधार हो सकता है.

Advertisement
X
Tarot Tips 04 January 2021
Tarot Tips 04 January 2021

1. मेष राशि- King of pentacles
कोई व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है. समय के साथ चलें. जो काम आप करना चाहते हैं या जो आपकी योजना है, उसके बारे में आपको जल्दी ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. छोटी-मोटी परेशानियां भी सुलझ सकती हैं.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

2. वृषभ राशि-The moon
कोई नया काम हाथ में लेने से पहले सोच-विचार कर लें तो बेहतर है. आप अपनी बात साफ-साफ बताएं. तनावपूर्ण मौके पर संतुलन बैठाने में भी सफल हो सकते हैं. आपकी प्लानिंग आज सक्सेस हो सकती है. रोजमर्रा के काम भी जल्दी हो सकते हैं.
उपाय: मंदिर में चावल का दान करें.

3. मिथुन राशि- Eight of wands
किसी से कर्जा भी लेना पड़ सकता है. फालतू खर्चा न करें. जोखिम भरे काम करने से बचना होगा. समय का इंतजार करें. पढ़ाई पर ध्यान दें. प्रतियोगिता में भी सफलता मिल सकती है. स्टूडेंट्स के लिए समय ठीक कहा जा सकता है.
उपाय: बहार जाने से पहले माथे पर चन्दन का तिलक लगाएं.

4. कर्क राशि- Emperor
कुछ खास फैसले आपको करने पड़ सकते हैं. सोच-विचार के लिए समय जरूर निकालें. आज आप लोगों की भलाई के लिए कोई काम करेंगे तो कहीं न कहीं आपको ही बड़ा फायदा हो सकता है. सेहत में सुधार हो सकता है.
उपाय: ऊं नमः शिवाय का 108 बार पाठ करें और रुद्राक्ष धारण करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

5. सिंह राशि- Eight of cups
ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से बहस या मतभेद होने के योग भी बन रहे हैं. वाहन का प्रयोग सावधानी से करें. नौकरी या बिजनेस से जुड़ी टेंशन बढ़ सकती है. प्रॉपर्टी संबंधी मामले भी उलझ सकते हैं.
उपाय: भगवान शिव को मिश्री अर्पित करें.

6. कन्या राशि- Two of swords
नौकरीपेशा लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्‍छा है. नौकरीपेशा के लिए फील्ड या संस्थान बदलने के लिए दिन अच्छा है.
उपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

7. तुला राशि- Nine of cups
सोचे हुए काम करने में सफलता मिल सकती है. अच्छे दोस्तों के साथ समय बीतेगा. आपके लिए दिन अच्छा है. कामकाज के लिए बहुत ऊर्जा रहेगी.
उपाय: गेहूं के आटे का हलवा किसी गरीब को खिलाएं.

8. वृश्चिक राशि- The wheel of fortune
आप किसी भी बाहरी चीज पर भरोसा करने के बजाए सिर्फ खुद पर ही भरोसा करें. आज आप जितने चुपचाप रहेंगे, उतने ही फायदे में होंगे.
उपाय: गरीबों को खाना खिलाएं.

9. धनु राशि- The chariot
आज प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े लोगों को धन लाभ होने की संभावना रहेगी. लोगों से अपनी बात मनवाने में आप सफल रहेंगे. छोटी-छोटी चीजें आपके लिए खास हो सकती हैं. धैर्य रखना ही उचित है.
उपाय: सफेद चन्दन का तिलक मस्तक पर लगाएं.

Advertisement

10. मकर राशि- Two of pentacles
बिजनेस में बड़े सौदे फायदेमंद होंगे. कुछ फैसले आज अटक सकते हैं. नए बिजनेस या नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं. कुछ स्टूडेंट्स को बहुत मेहनत के बाद अच्छी सफलता मिलने के योग हैं.
उपाय: रोज़मेरी एसेंस का प्रयोग करें.

11. कुम्भ राशि- Nine of wands
सिर दर्द और कफ रोग हो सकते हैं. सेहत पर ध्यान दें. जीवनशैली में थोड़े बदलाव हो सकते हैं. पुराना पैसा रुक सकता है. नया निवेश न करें.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

12. मीन राशि- The hermit
जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. नया ऑफिस या दुकान खरीदने का मन बनेगा. कारोबार के लिए यात्रा के योग हैं. नौकरी में परेशानी हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है.
उपाय: दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

Advertisement
Advertisement