Tarot horoscope 24 April 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन मीन राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं कर्क और तुला राशि वालों को जल्दबाजी में फैसला करने से बचना होगा. जानें आज का टैरो राशिफल.
मेष (Aries tarot rashifal)- Queen of cups
पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा. व्यावसायिक चिंताएं रहेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. यात्राओं से लाभ होगा.
वृष (Taurus tarot rashifal)- ten of swords
मेहनत से सफलता मिलेगी. आर्थिक लाभ सम्भव है. काम में भटकाव से बचें. प्रॉपर्टी में निवेश करते समय सावधान रहें.
मिथुन (Gemini tarot rashifal)- The star
आज के दिन में बदलाव सम्भव है. यात्रा से लाभ होगा. घर की मरम्मत करवा सकते हैं. व्यावसायिक नई योजना बनेगी.
कर्क (Cancer tarot rashifal)- empress
दिनभर में स्थिरता बढ़ेगी. नई नौकरी के लिए इंटरव्यू दे सकते हैं. अध्यात्म से जुड़ेंगे. जल्दबाज़ी से बचें.
सिंह (Leo tarot rashifal)- the fool
आज के दिन आपकी विचारधारा सकारात्मक रहेगी. आपका आकर्षण बढ़ेगा. यात्राओं की योजना बनेगी. विद्यार्थियों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. सेहत का ध्यान रखें.
कन्या (virgo tarot rashifal)- ACE of cups
नए कार्यों की और रिश्तों की शुरुआत हो सकती है. शुभचिंतक से सहयोग मिलेगा. माता पिता के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. दिन में स्थिरता बनी रहेगी.
तुला (Libra tarot rashifal)- nine of wands
काम में जल्दबाज़ी से बचें. बिना सोचे समझे किसी से सलाह ना लें. माता पिता की सेहत का ध्यान रखें. समय को व्यवस्थित करें.
वृश्चिक (Scorpio tarot rashifal)- eight of cups
पैसे के लेन देन में सावधानी बरतें. यात्रा के दौरान क़ीमती चीज़ों का ध्यान रखें. दोपहर के बाद कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है. विद्यार्थी धैर्य बना कर रखें.
धनु (Sagittarius tarot rashifal)- five of pentacles
दिन की शुरुआत आत्मचिंतन के साथ करें कन्फ्यूजन ख़त्म होंगे. रिश्तों में सुधार सम्भव है. अपने बोल चाल पर ध्यान दें. सेहत के लिए सावधान रहें.
मकर (Capricorn tarot rashifal)- king of wands
कामकाज के दौरान ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोग नई नौकरी पाने के लिए नई योजना बनाएँगे. खानपान का ध्यान रखें. रिश्तों में सुधार होगा.
कुम्भ (Aquarius tarot rashifal)- six of cups
छोटी छोटी बातों पर नाराज़गी हो सकती है. नौकरी में बदलाव होगा. यात्रा हो सकती है. अपनी फिटनेस पर ध्यान ज़रूर दें.
मीन (Pisces tarot rashifal)- The sun
खर्चों पर नियंत्रण रखें. दोपहर की बाद दुविधा किसी बात को लेकर रह सकती है. लोग आपका फ़ायदा उठा सकते हैं. सतर्क रहें. मेडिटेशन ज़रूर करें.