मिथुन (Gemini):-
Cards :- Judgement
कभी भी किसी की सहायता इस उम्मीद के साथ न करें. कि आगे जब आपको जरूरत होगी. तो उसे भी आपकी सहायता के लिए आना ही पड़ेगा. इस तरह की उम्मीद रखने से हम कई बार खुद को आहत कर सकते है. किसी के चेहरे पर चढ़ा मुखौटा अचानक से उतर कर आपको अचंभित कर सकता है. सामने वाले पर आप काफी विश्वास करते आएं है. उसका ये स्वार्थ मन को झकझोर जाएगा. किसी रिश्ते का सच इस तरह से भी सामने आ सकता हैं. इसकी अपने कभी भी कल्पना नहीं की थी. ईश्वर का आभार व्यक्त कर सकते हैं. कि उसने समय रहते आपको बहुत बड़ी मुसीबत में जाने से बचा लिया. समय अनुकूल है. पूर्व में किए गए सभी कठिन प्रयासों का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. सामने वाले की गलती पर क्रोधित होने की वजह से माफ करके गलती सुधारने का मौका देना समझदारी होगी. किसी के साथ विवाद की शुरुआत बड़ा रूप ले सकती हैं. जिसके चलते न्यायालय जाना पड़ सकता है. सामने वाला आपके पक्ष को कमजोर करने की कोशिश करने का कोई भी मौका जाने नहीं देगा. सच का साथ दीजिए. अंत में जीत सच की ही होगी. क्रोध और अपशब्दों पर नियंत्रण रखें. दूसरे को अपनी गलती सुधारने का मौका अवश्य दें.
स्वास्थ्य : लापरवाही और जल्दबाजी के चलते चोट लग सकती हैं. ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय ध्यान रखें. दिनचर्या को नियमित बनाने का प्रयास करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक चल रही है. अचानक से धन लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं. पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं.
रिश्ते : किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती हैं. मनचाहे जीवनसाथी से मुलाकात संभव है. संतान की शिक्षा को लेकर बनी हुई चिंता समाप्त हो सकती हैं.