scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 8 August 2024 Dhanu (Sagittarius): धनु राशि वालों का स्वास्थ्य रह सकता है खराब, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot Rashifal 8 August 2024 Dhanu (Sagittarius): किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से  इस दुविधा से बाहर निकलने का आसान रास्ता मिल सकता है. वक्त आत्म चिंतन कर खुद की शक्तियों को पहचानने का है. पूर्व में जिन भी कठिन परिस्थितियों का सामना किया है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

धनु (Sagittarius):-

Cards :- The Hermit

धन कमाने और आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाने के लिए मेहनत करते चले आ रहे हैं. ये सब मन को शांति और सुकून नहीं दे पा रहे हैं. पैसा कमाने की होड़ से बाहर निकल कर अध्यात्म की तरफ जा सकते हैं कि मन में जीवन को लेकर द्वंद की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से  इस दुविधा से बाहर निकलने का आसान रास्ता मिल सकता है. वक्त आत्म चिंतन कर खुद की शक्तियों को पहचानने का है. पूर्व में जिन भी कठिन परिस्थितियों का सामना किया है. उन्होंने आपको अकेला कर दिया है. इस अकेलापन से बाहर निकलिए. अपने कार्य को एक नई पहचान देने की कोशिश कीजिए. वे ईर्ष्यालु लोग जिसने आप घिरे हुए है उनसे दूर रहने का प्रयास कीजिए. मन में अध्यात्म की तरह झुकाव महसूस हो सकता है. ईश्वर की प्रति आस्था और विश्वास पहले से अधिक मजबूत होने लगेगा. संतान को लेकर काफी उत्साहित हो सकते हैं. आपके बच्चे ने अपनी शिक्षा में अच्छी उपलब्धि प्राप्त की है. एक बड़े जश्न की योजना बन सकती है. बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करें. समय पर कार्य करने की आदत बनाएं.

Advertisement

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य खराब रह सकता है. आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है, जिसका इलाज शल्य क्रिया से होने की संभावना है. संभालकर चलें. पैरों में चोट लग सकती है.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक है. इसे और अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत है. पिता से धन प्राप्ति की संभावना बन सकती है. घर में किसी बड़े धार्मिक आयोजन में अच्छा धन खर्च हो सकता है.

रिश्ते: प्रेम संबंध में थोड़ी कटुता आ सकती है. प्रिय के साथ किसी बात पर अनबन काफी बढ़ चुकी है. अपने अहम के चलते दोनों में से कोई भी पहल नहीं करना चाह रहा. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर चली आ रही अनबन को दूर कर सकते है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement