कन्या (Virgo):-
Cards : Four of swords
अथक मेहनत के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया हैं. जिससे अब मन विचलित होने लगा है. कड़ी मेहनत से अब खुद को काफी थका हुआ और कमजोर महसूस कर रहे हैं. जल्द ही कार्य क्षेत्र में चल रही चुनौतियों का अंत होता नजर आने लगेगा. इस समय कार्य को थोड़ा विश्राम देकर आगे की स्थिति का अच्छे से विश्लेषण किया जा सकता हैं. नकारात्मक विचारों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे है.
खुद को विचारों और कार्यों से थोड़ा दूर रखकर ऊर्जा को एकत्रित कर पुनः आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. परिवार में वैचारिक मतभेद के चलते काफी तनाव उत्पन्न हो सकता हैं. परिवार में अपने बड़े बुजुर्गों और अन्य सभी लोगों के साथ संबंधों को मजबूत बनाए. साथ में समय व्यतीत करना और एक दूसरे के साथ परेशानियों को साझा करना रिश्तों की मधुरता को बढ़ा सकता हैं. अपनी वाणी की गरिमा बनाए रखें. और अपशब्दों का उपयोग न करें.
स्वास्थ्य : विचारों की अधिकता ने तनाव को काफी बढ़ा दिया है. जिससे उच्च रक्तदाब की परेशानी उभर सकती हैं. खानपान को नियमित करने का प्रयास बेहतर साबित हो सकता हैं.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक है. किसी के खराब स्वास्थ्य के चलते काफी धन खर्च हो सकता हैं.
रिश्ते : कार्य की अधिकता से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में दूरी बढ़ा रही हैं. आगे बढ़कर रिश्ते को सुधारने का प्रयास करना पड़ेगा.