scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 6 july 2025 Aquarius (kumbh): नौकरी में वेतन वृद्धि प्राप्त हो सकती है, पार्टनरशिप के बिजने से में लाभ होगा

Tarot Rashifal 6 july 2025 Aquarius: आपको वह कार्य करना चाहिए, जो आपको संतुष्टि दें. अगर आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं. तो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा. आप अपने मस्तिष्क में कई योजनाओं को एक साथ चला रहे है. उनमें से कुछ तो आपने शुरू कर दी है. पर उनकी सफलता के लिए आपको और अधिक परिश्रम करने की जरूरत है. आपको अपने कार्यों को करते समय यह देखना चाहिए.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- Three of pentacles

आप अपने कार्य में काफी कुशल है. लेकिन कार्य से संबंधित अनुभव की कमी महसूस कर सकते हैं. आप नए व्यवसाय शुरू कर रहे है. आपको किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह लेना चाहिए,जो अपने अनुभव से आपका अच्छे से मार्गदर्शन करें. आपको वह कार्य करना चाहिए, जो आपको संतुष्टि दें. अगर आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं. तो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा.

आप अपने मस्तिष्क में कई योजनाओं को एक साथ चला रहे है. उनमें से कुछ तो आपने शुरू कर दी है. पर उनकी सफलता के लिए आपको और अधिक परिश्रम करने की जरूरत है. आपको अपने कार्यों को करते समय यह देखना चाहिए. कि आप किसी को अपना दुश्मन न बना लें. किसी से यदि आपके रिश्ते लंबे समय से बिगड़े हुए हैं. तो अचानक से संबंध सुधारते नजर आ सकते हैं. अवसरों का उचित लाभ उठाने पर नौकरी में मनोनुकूल एवं सुखदायक वातावरण में स्थानांतरण एवं वेतन वृद्धि भी प्राप्त हो सकती हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य:आंखों से संबंधित किसी परेशानी से कुछ समय से परेशान हो सकते हैं. चिकित्सक छोटी सी शल्य चिकित्सा की सलाह दे सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति में जोरदार उछाल आ सकता हैं. किसी नए कार्य की सफलता से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

रिश्ते:परिजनों के साथ किसी रोमांचक स्थान पर समय व्यतीत कर सकते हैं. किसी रिश्तेदार के यहां जा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement