धनु (Sagittarius):-
Cards:- Seven of cups
एक साथ कई प्रेम संबंधों को चलाने के कारण काफी मानसिक तनाव हो सकता हैं. आपके प्रिय ने आपके इस झूठ को पकड़ लिया हैं. जिसके चलते आप सामने वाले से नजर भी अब नहीं मिला पा रहे हैं. इन सभी परिस्थितियों से दूर भागने की कोशिश कर रहे हैं. प्रिय का बढ़ता दवाब आपको सबसे दूर जाने पर मजबूर कर रहा हैं. कार्य क्षेत्र में आ रहे अच्छे अवसरों को प्राप्त करने की कोशिश में लुभावने अवसरों की जगह स्थाई अवसरों पर ज्यादा ध्यान दें. लोगों की बातों में छुपे हुए अर्थों को समझने का प्रयास करें.
किसी भी बड़े लालच में ना पड़े. सामने वाला आपकी भावनाओं के साथ खेल कर आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता हैं. किसी भी बात में यह स्थिति में झूठी आशाओं की जगह सच्चाई पर ध्यान दें. परिवार के साथ अपने संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. वक्त अनुकूल है, बिगड़े हुए संबंधों को वापस सही करने का. इस बात का दिवास्वप्न में न रहे. कि कम समय में और कम मेहनत से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसी स्थितियां सिर्फ लोगों को भ्रमित कर उनका फायदा उठाने के लिए निर्मित किया की जा सकती हैं.
स्वास्थ्य: चढ़ते उतरते समय पैर फिसलने से चोट लगने की स्थिति बन सकती है. अपने सिर का बचाव करें.
आर्थिक स्थिति: अपने किसी मित्र को आर्थिक सहायता दे सकते हैं. जीवनसाथी का जरूरत से ज्यादा खर्चीला स्वभाव आपको मुसीबत में डाल सकता हैं.
रिश्ते: भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. बच्चों के साथ किसी जगह पिकनिक पर जा सकते हैं.