scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 6 july 2025 Kark (Cancer): जीवन में नए जोश और ऊर्जा का अनुभव होगा, चिड़चिड़ेपन से दूर रहें

Tarot Rashifal 6 july 2025 Kark: कभी-कभी कार्यों में शक्ति की जगह नीति का उपयोग करना पड़ता हैं. जिससे कार्य बिना किसी वजह से आसानी से पूरे हो जाते हैं. कुछ कार्य बहुत जल्दबाजी में पूरे नहीं किए जा सकते. उनको धैर्य और संयम से ही पूरा करना पड़ता हैं. ये समय परिवर्तन का है. जीवन में एक नया जोश और ऊर्जा का अनुभव कर सकते हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

कर्क (Cancer):-
Cards:-King of Cups 

किसी कार्य में सफलता या असफलता प्राप्त होने पर क्रोधित या उत्साहित होने की जगह शांति से काम लेना अच्छे परिणाम देता है. अपने क्रोध और चिड़चिड़ाहट पर नियंत्रण रखें. कभी-कभी कार्यों में शक्ति की जगह नीति का उपयोग करना पड़ता हैं. जिससे कार्य बिना किसी वजह से आसानी से पूरे हो जाते हैं. कुछ कार्य बहुत जल्दबाजी में पूरे नहीं किए जा सकते. उनको धैर्य और संयम से ही पूरा करना पड़ता हैं. ये समय परिवर्तन का है. जीवन में एक नया जोश और ऊर्जा का अनुभव कर सकते हैं.

इस ऊर्जा को सही दिशा में निर्दिष्ट करेंगे तो सफलता निश्चय ही प्राप्त करेंगे. किसी व्यक्ति से हुई मुलाकात काफी अच्छी साबित होगी. आने वाला ये व्यक्ति आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं. आपके हर कार्य में उसकी सलाह ओर सहायता आपके कार्य को आसान बना सकती हैं. लड़ाई झगड़े या किसी कानूनी विवाद में फंसने की संभावना नजर आ सकती हैं. थोड़ा सावधान रहें. आपने आसपास के माहौल से अनभिज्ञ न रहें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:बात बात पर चिड़चिड़ाना आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ध्यान साधना से खुद को शांत रखने का प्रयोग करें. 

आर्थिक स्थिति:किसी को बिना लिखापढ़ी के कोई भी धन राशि उधार न दे. ये आपको किसी विवाद में फंसा सकती है. 

रिश्ते: जीवनसाथी की मूर्खतापूर्ण हरकतों से काफी क्रोधित होने लगे हैं. अपने क्रोध पर नियंत्रण कर सामने वाले की परेशानी जानने का प्रयास करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement