scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 27 may 2025 vrishabh (taurus): पुरानी गलतियों से सबक लें, परिवर्तन को स्वीकार करें

Tarot Rashifal 27 may 2025 vrishabh: यदि किसी निर्णय को लेने में कोई दुविधा हो रही हैं. तो स्वविवेक से निर्णय लें. पुरानी गलतियों से सबक लें, पर उनको कोसे नहीं. कुछ नए परिवर्तन जल्द ही जीवन में आ सकते हैं. अपने किसी करीबी से दूर होने की संभावना हैं. हो सकता हैं, कि जल्द ही आप किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति झुकाव महसूस करें. जिसमें और आपके बीच आयु का अंतर अधिक होगा. 

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

वृषभ (Taurus):-
Cards:- Judgement

स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सजग रहने की जरूरत हैं. समाज सेवा के कार्य में दिलचस्पी ले सकते हैं. अतीत में की कुछ गलतियों की यादें आज भी परेशान करती हैं. जिसके चलते आप सभी कार्यों को काफी बेहतर करने का प्रयास करते है. पूर्व की गलतियों का दोहराव न हो. इस वजह से कुछ नए फैसले और कुछ बेहतर प्रयास करने जरूरत है. आपको सारी तैयारी धैर्य और संयम के साथ करने की आवश्यकता है. ये समय क्रोध का नहीं, बल्कि कृतज्ञता दिखाने का है.

आपके छोटे मोटे विवाद बड़े कानूनी संघर्ष का रूप धारण कर सकते हैं. इससे न्यायिक फैसले आपके खिलाफ जा सकते हैं और आपके हित में होने वाली घटनाएं विलंबपूर्ण हो सकती हैं. यदि किसी निर्णय को लेने में कोई दुविधा हो रही हैं. तो स्वविवेक से निर्णय लें. पुरानी गलतियों से सबक लें, पर उनको कोसे नहीं. कुछ नए परिवर्तन जल्द ही जीवन में आ सकते हैं. अपने किसी करीबी से दूर होने की संभावना हैं. हो सकता हैं, कि जल्द ही आप किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति झुकाव महसूस करें. जिसमें और आपके बीच आयु का अंतर अधिक होगा. 

स्वास्थ्य: बुरे व्यसनों से दूर रहिए. ये आपके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर डाल सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: जुए की आदत आपको कर्जदार बना सकती हैं. इस आदत को छोड़ने का प्रयास करें. 

Advertisement

रिश्ते: विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव मिल सकता हैं. हो सकता हैं, कि ये आपके मनचाहे जीवनसाथी की कल्पना पर खरा उतरे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement