धनु (Sagittarius):-
Cards :- Six of pentacles
व्यवसाय में किसी गलत निर्णय के कारण अचानक से सभी कार्य धीमे हो चले हैं. जिसके कारण आर्थिक संकट आ सकता हैं. कुछ ऐसी परिस्थितियां बन सकती हैं. जिसमें आर्थिक संकट के साथ रिश्तों को भी खो सकते हैं. कुछ गलत लोगों के साथ मित्रता और उनका हस्तक्षेप व्यवसाय के निर्णयों में आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं. रिश्तों में कड़वाहट लोगों को आपसे दूर कर सकती हैं. समय अनुकूल नहीं है. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ें. किसी भी स्थिति में आर्थिक फैसले लेते समय कदम संभालकर आगे बढ़ाएं. यह स्थिति अस्थाई है. वक्त की प्रतिकूलता के खत्म होने के साथ इसमें भी परिवर्तन आता दिख सकता हैं. दूसरों की जरूरत के वक्त मदद करने की आदत आपको सबका प्रिय बनाती आई हैं. लोगों की मदद करते समय इस बात को जरूर जानने का प्रयास करें. कि सामने वाले को सच में मदद की जरूरत हैं, भी या नहीं.
स्वास्थ्य : परिवार में किसी के खराब स्वास्थ्य को लेकर सभी लोग चिंतित हो सकता है. दुर्घटना में कंधे में चोट लगने की संभावना बन सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से अभी कुछ भी सही नहीं है. धीरे-धीरे आगे बढ़ने का प्रयत्न कीजिए. नौकरी छूटने की संभावना बन सकती है.
रिश्ते: मुसीबत के समय सही रिश्तों की पहचान हो जाती हैं. इस तरह की अभी स्थिति सामने आ सकती है. किसी से मदद मिलने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है.