तुला (Libra):-
Cards :- Five of swords
किसी की गलत बातों को सुनकर अपनी प्रतिक्रिया तुंरत न दे.पहले उस पर सोच विचार करें और फिर आगे कोई फैसला ले. गलत तरीके से जीत हासिल करने की कोशिश भविष्य में ग्लानि और निराशा के ओर ले जा सकती है.किसी भी अनैतिक साधन से किया गया करें भले ही अभी जीत दिला दे पर आगे परेशानी भी उत्पन्न कर सकता है. किसी के साथ प्रेम संबंध में तर्क वितर्क होने से नाराजगी बढ़ सकती है.किसी पर ज्यादा विश्वास आपको परेशानी में डाल सकता है. कार्य क्षेत्र में आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपके खिलाफ कुछ षड्यंत्र कर सकते है. सावधानी और सजगता आपके लिए आवश्यक है . अपनी बातों को बहुत ज्यादा साझा ना करें. किसी के साथ आपका मतभेद गहरा हो जाए और आप यह महसूस करें कि अपने कदम आगे क्यों बढ़ा दिए.किसी भी निर्णय को लेने से पूर्व अच्छे से सोच विचार करें.सभी परिस्थितियों से मुक्त होकर आगे के संघर्ष के लिए योजना बनाए.
स्वास्थय: स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है. किसी बड़ी बीमारी की आशंका से आप परेशान रह सकते हैं. शरीर में थकान और कमजोरी महसूस करेंगे.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. किसी को उधार ना दें. अगर देना ही पड़े तो बिना लिखा पढ़ी के न दे. व्यर्थ धन को खर्च न करें.
रिश्ते: प्रेम संबंध में शक के कारण रिश्ते में दूरी बन सकती है. परिवार में पैसों को लेकर तनाव रह सकता है. संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश करें.