scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 March 2025 Singh (Leo): धन का निवेश सोच समझकर करें, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

कार्य को पूरा करने के चक्कर में खानपान में अनियमितता बनी हुई है.जिसके चलते पाचन संबंधी परेशानी हो रही है.

Advertisement
X

सिंह (Leo):-
Cards:- The Chariot 
कुछ ऐसी स्थितियां आपके प्रेम संबंध में निर्मित हो गई हैं.जिसके चलते मन में काफी उथल पुथल मची हुई हैं. ऐसे समय में भावनाओं पर नियंत्रण और वास्तविकता के प्रति चेतना आवश्यक हैं.कोई भी बात हो सामने वाले से बातचीत कर उसका है निकला जा सकता हैं.कार्य क्षेत्र में कुछ नए बदलाव कई चुनौतियों को सामने ले आएं हैं.सामने आ रही चुनौती कैसी भी हो,इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.ये समय अपने कार्यों पर नियंत्रण खोने का नही,बल्कि मजबूती से उसको हासिल करने का है.किसी परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्त होने की उम्मीद बन सकती है.कुछ अच्छे अवसर सामने आ सकते है.सही अवसर को प्राप्त कर व्यवसाय में लाभ पहुंचा सकते है.कुछ सकारात्मक लक्ष्यों के की प्राप्ति के लिए कुछ यात्राएं करना पड़ सकती हैं.आगे चलकर ये यात्राएं प्रगति की राह प्रशस्त करेंगी.पूर्व की कुछ घटनाएं विचलित कर सकती है.आगे बढ़ने के लिए इन यादों से बाहर निकलने में ही समझदारी है.समय अनुकूल है.जिस भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हैं. उसमें विजय अवश्य मिलेगी.

स्वास्थ्य: काफी समय से यात्राएं करने के कारण पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है.खान पान में जरूरी नियंत्रण रखें.कुछ समय अपने खानपान को बिल्कुल साधारण बनाएं.

आर्थिक स्थिति:धीमी गति से ही सही पर आर्थिक स्थिती बेहतर होने लगी है.पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है.

रिश्ते : दिल से निभाए रिश्ते हमेशा साथ देते है.चाहे परिस्थितियां कैसी भी क्यों न हो.सामने वाले पर विश्वास करना सीखें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement