scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 23 february 2024 Kark (Cancer): कर्क राशि वाले कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ सकते हैं, विवाद से बचने के लिए करें ये काम

Tarot horoscope 23 february 2024: आपके छोटे-मोटे विवाद बड़े एवं कानूनी संघर्ष का रूप धारण कर सकते हैं. अतः आपको सावधान रहने की जरूरत है. इन विवादों के परिणाम स्वरुप होने वाले न्यायिक फैसले आपके विपरीत हो सकते हैं. कोशिश करें किसी भी तरह की विवाद में ना पड़े. किसी नए कार्य में आगे बढ़ते समय पूर्व में की गई अपनी गलतियों को कोसते ना रहे. बल्कि उन गलतियों से सबक लेकर आगे उसे तरह की गलतियों का दोहराव ना करें.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

कर्क (Cancer):-
Cards:- Judgement

इस समय स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही करना आपके लिए बेहतर नहीं है . अगर किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या आपके साथ चल रही है . तो आपको डॉक्टरी परामर्श अवश्य लेना चाहिए. आपके कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी द्वारा की गई चूक आपके लिए परेशानी का कारण बन गई है. यह समय आपके सहयोगी को उसकी गलती के लिए गुस्सा करने की बजाय उसे दूसरा अवसर देने का है. विश्वास रखिए इस बार आपका सहयोगी उस कार्य को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेगा. साथ ही आपका उसे माफ कर देना आपकी कद को बढ़ाएगा.

आपके छोटे-मोटे विवाद बड़े एवं कानूनी संघर्ष का रूप धारण कर सकते हैं. अतः आपको सावधान रहने की जरूरत है. इन विवादों के परिणाम स्वरुप होने वाले न्यायिक फैसले आपके विपरीत हो सकते हैं. कोशिश करें किसी भी तरह की विवाद में ना पड़े. किसी नए कार्य में आगे बढ़ते समय पूर्व में की गई अपनी गलतियों को कोसते ना रहे. बल्कि उन गलतियों से सबक लेकर आगे उसे तरह की गलतियों का दोहराव ना करें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement