scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 22 जुलाई 2025: सिंह राशि वाले पैसों की लेनदेन न करें, खानपान का ख्याल रखें

टैरो राशिफल 22 जुलाई 2025: धोखा और फरेब.इन दो स्थितियों से अभी हाल में ही गुजर चुके हैं.हो सकता हैं, कि आपके किसी मित्र ने आपसे काफी बड़ी धनराशि उधार ली और साथ ही आपको अपने साथ साझेदारी करने का प्रस्ताव दिया.

Advertisement
X
Leo Tarot Horscope
Leo Tarot Horscope

सिंह (Leo):-

Cards:- Three of swords 

धोखा और फरेब.इन दो स्थितियों से अभी हाल में ही गुजर चुके हैं.हो सकता हैं, कि आपके किसी मित्र ने आपसे काफी बड़ी धनराशि उधार ली और साथ ही आपको अपने साथ साझेदारी करने का प्रस्ताव दिया.इस कार्य में उसने आपसे किसी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिये. अब आपको यह ज्ञात हो सकता है कि उन कागजातों  में उसने धोखे से पैसे वापस करने से इससे संबंधित किसी कागजात पर आपके हस्ताक्षर ले लिए हैं.जिससे आपकी धनराशि पूरी डूब सकती है.इस बात से मन काफी असंतुष्ट  हो रहा है. कार्य क्षेत्र में आए नए अधिकारी से आपका पुराना रिश्ता हो सकता हैं. आप दोनों का भी प्रेम बंधन में बंधे हुए थे.किसी गलतफहमी के चलते दोनों के रिश्तों में आई दरार ने इस संबंध को पूर्व में ही तोड़ दिया था.अचानक से सामने उस व्यक्ति को अधिकारी के रूप में देखकर आपका मन विचलित हो सकता है .अपने मन की भावनाओं को नियंत्रण में रखें. पुराने संबंधों को कार्य क्षेत्र में उजागर करने की कोशिश ना करें.ये आप दोनों के व्यावसायिक संबंधों के लिए सही नहीं होगा.

Advertisement

स्वास्थ्य: खानपान में किसी गलत चीज के आने से एलर्जी हो सकती हैं.इस कारण मुंह में सूजन आ सकती हैं.

आर्थिक स्थिति: पैसों का लेनदेन बिना लिखापढ़ी के न करें चाहे सामने वाला आपका कोई करीबी मित्र या रिश्तेदार क्यों न हो.

रिश्ते: लोगों की नीयत कब बदल जाए.ये पता नहीं चलता.इसलिए सजगता अपने स्वभाव में लाना जरूरी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement