scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 22 june 2025 Pisces (meen): नौकरी में मनचाही वेतन वृद्धि उत्साहित कर सकती है, खर्चो पर कटौती करेंगे

Tarot Rashifal 22 june 2025 Pisces: प्रयास करें कि अपने कार्यों से मतलब रखें. दूसरों के साथ ज्यादा अपनत्व परेशानी बढ़ा सकता हैं . संतान को लेकर परेशान हो सकते हैं. बार-बार किसी कार्य में आ रही रुकावट मन को व्याकुल कर रही है किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लाभदायक साबित होगी. 

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल
आज का टैरो राशिफल

मीन (Pisces):-
Cards:- Queen of Cups 
लंबे समय से प्रतिकूल चली आ रही स्थितियों को मनोनुकूल बनाने की मन में दृढ़ता आ चुकी हैं. अब तक मार्ग में जो भी बाधाएं या अवरोध पैदा हो रहे थे. उनका सामना पूरे मनोयोग से करेंगी. अपने स्वविवेक का उपयोग कर आप सभी स्थितियों का अच्छे से सामना करेंगे. जो लोग अभी तक विरोध में थे. अब वे आपके पक्ष में आ सकते हैं. और उनसे हर तरह की सहायता मिलने का आश्वासन मिल सकता हैं. किसी महिला से मित्रता आपके लिए लाभदायक साबित होगी. किसी नई नौकरी का प्रस्ताव उनके द्वारा मिल सकता हैं. कुछ लोग आपके व्यक्तित्व से ईर्ष्या करते हैं. हो सकता हैं, कि इस समय उनके द्वारा आपकी किसी योजना में कुछ बाधाएं उत्पन्न कर दी जाएं.

किसी के भी साथ अपनी बातों को ज्यादा साझा ना करें. अपरिचित व्यक्ति के साथ जरूर से ज्यादा मित्रता आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं. प्रयास करें कि अपने कार्यों से मतलब रखें. दूसरों के साथ ज्यादा अपनत्व परेशानी बढ़ा सकता हैं . संतान को लेकर परेशान हो सकते हैं. बार-बार किसी कार्य में आ रही रुकावट मन को व्याकुल कर रही है किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लाभदायक साबित होगी. 

स्वास्थ्य :परिवार परिवार की बुजुर्ग महिला की तबीयत को लेकर सभी लोग चिंतित हैं. किसी दूसरी जगह जाकर परामर्श लेने पर विचार कर रहे हैं. 

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति अच्छी है. नौकरी में मनचाही वेतन वृद्धि उत्साहित कर सकती है. खर्चो पर कटौती करेंगे. 

रिश्ते : जीवनसाथी के साथ पुनः रिश्ते को सुधारने का प्रयास करेंगे. भाई भाभी के साथ कहीं भ्रमण की योजना बन सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement