धनु (Sagittarius):-
Cards :-The Magician
जीवनसाथी का आपके प्रति बदलता रवैया सकारात्मकता से भरा हुआ हो सकता हैं.पूर्व में जो भी कुछ आप दोनों के बीच घटित हुआ हैं.उस स्थिति से अब दोनों बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं.जीवन में कुछ अच्छे बदलाव आ सकते हैं.जीवन की परेशानियों में अपनी किस्मत को कोसने की जगह खुद को बदलने के प्रयास करना बेहतर होगा.अकेलेपन में ईश्वर भक्ति के अलावा किसी और का सहारा नही होता है.इसलिए परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो.एक दिन आप उनसे बाहर आ ही जाएंगे.इतना विश्वास जरूर बनाएं रखें.किसी नए व्यक्ति से हुई मुलाकात व्यवसाय में काफी लाभ पहुंचा सकती हैं.व्यवसाय में कुछ नए अवसर आते नजर आ सकते है.नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती हैं.नौकरी में अच्छे वेतन से मन प्रसन्न होगा.संतान सुख की प्राप्ति हो सकती हैं.थोड़ा अति उत्साह से बचाना चाहिए.नौकरी में पदोन्नति के साथ किसी स्थानांतरण की सूचना मन को थोड़ा विचलित कर सकती हैं.पर इस परिवर्तन को स्वीकार करना अच्छा रहेगा.नए प्रेम संबंध बन सकते है.लोगों पर ज्यादा विश्वास आपको परेशानी में डाल सकती हैं.परिवार के बड़े बुजुर्ग लोगों की सेवा कर सकते हैं.इससे मन को शांति मिलेगी.उत्सव मनाने के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते है.घर का वातावरण अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रहेगा.पैरों में कांटा या कोई नुकीली चीज लग सकती है.नियमित दिनचर्या अपनाए.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी अचानक से कहीं से धन लाभ हो सकता हैं.किसी कीमती आभूषण की खरीदने की योजना बना रही है.
रिश्ते: किसी नए के आने से कुछ अच्छे बदलाव आएंगे.संतान सुख की प्राप्ति होने की उम्मीद बढ़ सकती हैं.