scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 21 जुलाई 2025: धनु राशि वालों मिल सकता है ऐसा धन, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

टैरो राशिफल 21जुलाई 2025: नए कार्य क्षेत्र में काफी व्यस्तता बढ़ गई हैं.जिसके चलते आप परिवार को भी पर्याप्त समय नहीं दें पा रहे हैं.कार्य क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी आपको अच्छा पारिश्रमिक नहीं प्राप्त हो पा रहा हैं.जिसके चलते मन में काफी असंतोष है.

Advertisement
X
Sagittarius Tarot Horscope
Sagittarius Tarot Horscope

धनु (Sagittarius):-

Cards:- Ace of swords 

इस समय आप काफी सजग और चौकन्ने हैं.आपका मानसिक स्तर पहले से अधिक संतुलित हो गया हैं.आने वाला समय संघर्षों का सामना करने का हैं.स्थिति को अपने पक्ष मोड़ लेने में खुद को सक्षम पा सकते हैं.अपनी पूरी शक्ति से आगे बढ़िए.हो सकता हैं, कि कुछ सख्त फैसले भी लेने पड़े.शुरू में अपनी उदार भावनाओं से बाहर निकल पाना आपके लिए आसान नहीं होगा.किन्तु जब एक बार आप इस झंझावात से बाहर निकल जाएंगे.तो मिलने वाले परिणाम आपको अभिभूत कर देंगे.आपके विश्वसनीय लोग इस समय आपके साथ होंगे.आपका व्यक्तित्व विरोधियों को भी प्रशंसा करने पर बाध्य कर सकता हैं.सावधानी,धैर्य और संयम के साथ अपने कार्यों की रूपरेखा बनाएं.ताकि उनके परिणाम सफलता लेकर आयेंगे.हो सकता हैं, कि किसी परिस्थिति में भावनाओं की तीव्रता इतनी अधिक हो.कि आपको तत्काल फैसला लेना ही पड़ें.ऐसी स्थिति में खुद के कार्यों में सावधानी से पूरा करें.

Advertisement

स्वास्थ्य: पेट में बढ़ता दर्द को चिकित्सक को दिखाने पर भी अभी तक कोई सही समाधान नहीं मिल पाया हैं.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो रही है.उधार दिया पैसा वापस मिल सकता हैं.

रिश्ते:जीवनसाथी की तबियत ठीक न होने से मन थोड़ा बेचैन हो सकता हैं.सामने वाले को खुश रखने के सभी प्रयास कर रहे हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement