सिंह (Leo):- Cards:- Knight of wands
कई बार कुछ ऐसे रास्ते जीवन में आते है. जिनमें से किसी सही रास्ते को चुनाव काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ काफी मददगार साबित होता है. जीवन में इतनी परेशानियां और बुरे वक्त का सामना करते आए है. कि अब कुछ भी सहन करने की हिम्मत नहीं है. धैर्य और सहनशीलता के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार लोगों से करते आए हैं. कई बार सामने वाले की सामने वाले की आत्मीयता उतनी नहीं होती है. जितनी की आपको अपेक्षा थी. मन से कहीं खुद को ठहरा हुआ अनुभव कर रहे है. लक्ष्य पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है. अकेले सोच अच्छी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. जब तक कि आप किसी भी कार्य को मेहनत से आगे नहीं बढ़ाएंगे. तब तक किसी भी कार्य में मनवांछित सफलता नहीं प्राप्त होगी.
यदि वर्तमान से संतुष्ट नहीं है, तो जल्दबाजी न करें. सभी परिस्थितियों का अच्छे से अवलोकन करने के बाद आगे बढ़े. स्वभाव में रूढ़िवादिता और अंधविश्वास की जगह आधुनिकता में बदलने का प्रयास करें. नए विचारों की जगह जमा जमाया रास्ते पर चलना आगे व्यवसाय की तरक्की को बाधित कर सकता है. थोड़ा जोखिम लेना व्यवसाय को आगे बढ़ने में सहायक रह सकता है. यदि किसी कार्य के लिए अभी समय उचित नहीं लग रहा. तो थोड़ा समय रुकना बेहतर रहेगा.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है. यदि अच्छी नींद न आने को लेकर चिंतित है, तो दैनिक दिनचर्या में ध्यान साधना और योगा को शामिल करें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक चल रही है. खर्चों को लेकर थोड़ा नियंत्रण रखें. कर्ज को लेकर चिंता हो सकती है
रिश्ते :अपने रिश्ते में आ रही परेशानियों को सुधारने का प्रयास करें. परिवार के साथ समय व्यतीत करें.