मिथुन (Gemini):-
Cards :- Nine of cups
व्यवसाय में आ रही आर्थिक समस्या को सुलझाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद की बात कर सकते हैं. आने वाला समय इच्छापूर्ति का है. निसंतान दंपतियों की संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी हो सकती हैं. धीरे धीरे सभी इच्छाओं को पूरा करने के रास्ते अब खुलते नज़र आयेंगे. जिससे आप काफी उत्साहित हो सकते हैं. अचानक से जीवन में एक नया बदलाव आता दिखाई देगा. सब कुछ पहले से बेहतर हो सकता हैं. ईश्वर आपको खुशियों का आशीर्वाद दे सकते हैं.
मनचाही नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. परिवार में किसी के विवाह का मांगलिक आयोजन होने जा रहा है. पारिवारिक वातावरण उत्साह से भरपूर है. नए घर को खरीदने के लिए काफी समय से प्रयासरत हो रहे है. पर किसी न किसी वजह से यह इच्छा अभी तक पूरी नहीं हो पा रही हैं. अब ये इच्छा भी पूरी होने की संभावना बन रही है. समाज सेवा संस्थान के साथ लोगों की मदद करेंगे. जीवन को आध्यात्मिक शांति की तरफ ले जाने की कोशिश कर सकते हैं.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य काफी अच्छा रह सकता है. रात के समय वाहन चलते समय विशेष सावधानी रखें. किसी पुरानी चोट का दर्द परेशान कर सकता है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. पारिवारिक संपत्ति में अधिकार मिल सकता है. माता से स्वर्ण आभूषण की प्राप्ति होगी.
रिश्ते : परिवार के साथ अच्छा वक्त व्यतीत कर सकते है. जीवनसाथी के साथ विदेश भ्रमण का योग बनता नजर आ सकता है. प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी.