scorecardresearch
 

Tarot Rashifal mesh (aries): बड़ी सफलता मिलेगी, धैर्य और संयम से कार्य करें

Tarot Rashifal 2 july 2025 mesh: किसी कार्य में सामने वाले पर पूरी निर्भरता ना रखें. अन्यथा कार्य के खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी. कार्य में सहयोग जरूर ले सकते हैं, पर जिम्मेदारी स्वयं पर ही लेना पड़ेगी. आपको बड़ी सफलता मिलेगी. धैर्य और संयम कार्य की सफलता के लिए जरूरी हैं. 

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

मेष (Aries):-
Cards:- The Emperor
आपका कोई कार्य आपके किसी सहयोगी की वजह से खराब होते होते बचा हैं. जिस कारण आप काफी गुस्से में हो सकते हैं. अपनी शक्ति तथा क्षमता का उपयोग करके नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं. जल्द ही किसी कार्य में सफलता मिलती नज़र आ रही हैं. आर्थिक क्षेत्र में आपको सावधानीपूर्वक निवेश करना चाहिए. किसी सरकारी व्यक्ति की सहायता से किसी नए कारखाने के लिए जमीन सम्बन्धी काम में सहयोग मिल सकता हैं.

ये सहायता किसी भी रूप में प्राप्त हो सकती हैं. किसी कार्य में सामने वाले पर पूरी निर्भरता ना रखें. अन्यथा कार्य के खराब होने की संभावना बढ़ जाएगी. कार्य में सहयोग जरूर ले सकते हैं, पर जिम्मेदारी स्वयं पर ही लेना पड़ेगी. आपको बड़ी सफलता मिलेगी. धैर्य और संयम कार्य की सफलता के लिए जरूरी हैं. 

स्वास्थ्य:मोच आने के कारण चलना फिरना मुश्किल हो रहा हैं. इस समय आराम कर अपने स्वास्थ्य में सुधार करें. 

आर्थिक स्थिति:कही भी पैसों का निवेश करते समय सावधानी रखें. अन्यथा असुरक्षित निवेश आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा देगा. 


रिश्ते:प्रिय के साथ उम्र का ज्यादा फासले के चलते आप दोनों के परिजनों इस रिश्ते को स्वीकार करने में हिचक रहे हैं. परिजनों को मानने का प्रयास करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement