scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 19 जुलाई 2025: मीन वाले नौकरी के अलावा व्यवसाय करेंगे शुरू, अहंकार करने से बचें

टैरो राशिफल 19 जुलाई 2025: कार्यों में गति और शक्ति सफलता की तरफ ले जाने के मूलमंत्र है.विजय हमेशा संघर्ष के बाद ही प्राप्त होती हैं.अगर अभी तक आपको मनचाही सफलता की प्राप्ति नहीं हो पाई हैं.तो अपने सहयोगियों के साथ अपने कार्यों का पुनरावलोकन करें.

Advertisement
X
Pisces Tarot Horscope
Pisces Tarot Horscope

मीन(Pisces):-

Cards:- Six of wands 

कार्यों में गति और शक्ति सफलता की तरफ ले जाने के मूलमंत्र है.विजय हमेशा संघर्ष के बाद ही प्राप्त होती हैं.अगर अभी तक आपको मनचाही सफलता की प्राप्ति नहीं हो पाई हैं.तो अपने सहयोगियों के साथ अपने कार्यों का पुनरावलोकन करें.हो सकता हैं, कि आप लोगों की ही किसी चूक के कारण सही सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही हैं.प्रिय से विवाह के लिए किए गए प्रयासों में अब उम्मीद नज़र आने लगी हैं.दोनों पक्षों के लोगों को इस बात के लिए मनवाना काफी दुष्कर कार्य रहा हैं.जिस भी परिस्थिति का आपने सामना किया,जिन भी तकलीफों से आप गुजरे.अब उन सभी के सकारात्मक परिणाम आपको प्राप्त हो सकते हैं.इस सफलता में अपने सहयोगियों को बराबर का श्रेय देना न भूले.यदि मन में किसी कार्य की सफलता के विलंब होने का डर बना हुआ हैं.तो वो भी शीघ्र ही दूर होता नज़र आएगा.अपने स्वयं के लिए नए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं.आपको आपके कार्यों में सफलता और लोगों का सहयोग प्राप्त हो सकता हैं.हालांकि ये जीवन का सबसे अनुकूल समय हैं.इसके बाबजूद भी आपको अहंकार नहीं करना चाहिए.

Advertisement

स्वास्थ्य: सिर में लगी चोट अब काफी दर्द देने लग रही हैं.चिकित्सक ने अच्छे से कुछ जरूरी जांचे करवाने की सलाह दी हैं.

आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की लिए नौकरी के अलावा कोई छोटा व्यवसाय शुरू करने की सोच बन रही हैं.छोटी छोटी बचत कर सकते हैं.

रिश्ते:मित्र के घर मांगलिक कार्य में पूरा सहयोग कर सकते हैं.उनके अतिथियों के साथ नम्रता पूर्ण व्यवहार करेंगे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement