सिंह (Leo):-
Cards:- Judgement
पूर्व में की गई किसी की मदद आपको उस समय प्राप्त हो सकती हैं.जब आप कठिनाइयों में रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हो.जिससे आपको आंतरिक सुख की अनुभूति होगी.आप ईश्वर का आभार व्यक्त करेंगे.कि उन्होंने आपको सही समय पर सही मदद उपलब्ध कराई.जीवन की गतिविधियों में पहले से अधिक तेजी आ सकती हैं.यदि आपके छोटे मोटे विवाद किसी के साथ चल रहे हैं.तो हो सकता हैं, कि वो बड़े और कानूनी संघर्ष का रूप धारण कर लें.और न्यायिक फैसला आपके विरुद्ध हो जाएं.किसी आने वाले परिवर्तन से घबराकर अपनी राह बदलने की जगह उसको अपनाने का प्रयास करें.जो भी निर्णय लें उसको अपने स्वविवेक से लें.किसी अन्य की सोच या निर्भरता के आधार पर निर्णय परिवर्तन ना करें.कुछ अच्छे अवसर विलंबित हो सकते हैं.इससे अपने कार्यों में परिवर्तन न करें.समय परिवर्तित होते ही अच्छे अवसर प्राप्त होने लगेंगे.अपने आप को पूर्व में की गई गलतियों पर कोसते ना रहें.जो बीत गया उससे सबक लीजिए.कड़वी यादें नहीं.
स्वास्थ्य: मुंह में छाले होने के कारण चेहरे पर सूजन आ सकती हैं.चिकित्सक ने सभी तरह के मसालेयुक्त खाद्य पदार्थों से अभी दूर रहने की सलाह दी हैं.
आर्थिक स्थिति: आपको दूसरों को देखकर अपने धन को फालतू चीजों पर व्यय नहीं करना चाहिए. किसी भी चीज की अति नुकसान पहुंचा सकती हैं.
रिश्ते: किसी के साथ हुआ आपका मुंहवाद अब परिजनों के बीच तनाव का कारण बन सकता हैं.सामने वाला आपके ससुराल पक्ष हो सकता हैं.