scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 19 जुलाई 2025: मिथुन राशि वालों को हो सकता है आर्थिक लाभ, सावधान रहें

Tarot horoscope 19 जुलाई 2025: किसी व्यक्ति के अनुभवों का लाभ कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद कर सकते है.किसी भी कार्य को सीखने के लिए आप लालयित रहते है.कार्य सीखने की लगन हमेशा कार्य करने में नए उत्साह भर देती है.अनुभव की कमी के चलते कार्य में मनचाही सफलता प्राप्त नही हो पा रही है.

Advertisement
X
Gemini Tarot Horscope
Gemini Tarot Horscope

मिथुन (Gemini):-

Cards:- Three of Pentacles 

हो सकता हैं, कि पदोन्नति के साथ मिला स्थानांतरण आपको बिल्कुल नई जगह पर  ले आया हो.इस नई जगह पर कार्य करने का अनुभव शुरू में काफी अच्छा नहीं लग रहा हो.पर धरे धन सभी के साथ सामंजस्य स्थापित करने के प्रयास कर सकते है.किसी व्यक्ति के अनुभवों का लाभ कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद कर सकते है.किसी भी कार्य को सीखने के लिए आप  लालयित रहते है.कार्य सीखने की लगन हमेशा कार्य करने में नए उत्साह भर देती है.अनुभव की कमी के चलते कार्य में मनचाही सफलता प्राप्त नही हो पा रही है.जिससे मन थोड़ा चिंतित हो सकता है.किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ कार्य को सफल बनाने में सहयोग कर सकता है.अपने कार्य क्षेत्र में  अपना पूरा समर्पण  देने का प्रयास करें. सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करना कार्य को अच्छी सफलता तक ले जा सकता है. यदि प्रयासों में कोई कमी आ रही है. तो  कार्य का अवलोकन कर समस्या समझने का प्रयास करें.कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की संभावना बन सकती है. कार्य क्षेत्र में मिले सभी अनुभव चाहे वो अच्छे हो या बुरे.एक सीख की तरह हमेशा याद रखना चाहिए. सामने वाले की उम्र या पद की उसके अनुभव के साथ तुलना मत कीजिए. यदि किसी विषय के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो .तो उस विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करना समझदारी होगी.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता है .  वक्त बेवक्त भोजन करने से पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. त्वचा रोग संबंधी समस्या उभर सकती है.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास करें . किसी को पैसों का लेनदेन ना करें. कर्ज की अधिकता रह सकती है. आमदनी से कम खर्च करने का प्रयास करें.

रिश्ते : प्रेम संबंध पहले से बेहतर हो सकते हैं. विवाह के लिए आया प्रस्ताव सभी की सहमति से आगे बढ़ता हुआ नजर आएगा .भाई बहनों के साथ चला आ रहा मन मुटाव खत्म हो सकता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement