मेष (Aries):-
Cards:- Two of wands
कुछ समय से मन में किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करने की योजना बना सकते हैं. जल्द ही इस योजना पर कार्य करना शुरू कर सकते हैं. सकारात्मक प्रयास के फलस्वरूप सफलता निश्चित प्राप्त होगी. हो सकता हैं कि इस योजना में आपके साथ कोई साझेदारी करने को तैयार है. सामने वाला ज्यादा अनुभवी हो सकता हैं. वो आपको आपकी कार्य योजना में फेर बदल करने के लिए भी राजी कर सकता हैं. यदि कुछ बदलाव योजना को और बेहतर बना रहे हो. तो अपना दिमाग और विकल्प खुला रखें. बेकार की जिद्द न करें. कार्य क्षेत्र में यदि किसी कार्य की सफलता से संतुष्ट नहीं हो रहे है. तो जल्दबाजी न करें. कार्य की योजना पर पुनः चिंतन करें और किसी अनुभवी व्यक्ति की साथ मशवरा करें. इससे आपको ऐसी सफलता प्राप्त करने में मदद मिलेगी. जो आपको पूर्ण संतुष्टि भी दें. अभी तक जो भी जीवन में चल रहा है.उससे भिन्न बदलाव आपको जल्द ही देखने को मिल सकते हैं.
स्वास्थ्य: शारीरिक श्रम न करना और अनियमित दिनचर्या आपके वजन को बढ़ाने में सहायक हो रही हैं. अपने वजन को नियंत्रित कीजिए.
आर्थिक स्थिति: अपनी बचत पूंजी को सही जगह निवेश कीजिए. किसी की बातों में आने की जगह खुद सोच समझकर निवेश करें.
रिश्ते: अपने दादाजी के साथ उनके किसी मित्र के यहां जा सकते हैं. वहां किसी से हुई मुलाकात आपको नया उत्साह दे सकती हैं.