scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 18 October 2024 Mithun (Gemini): किसी बड़ी दुर्घटना का सामना कर सकते हैं मिथुन राशि वाले, आर्थिक स्थिति भी रहेगी गड़बड़

Tarot Rashifal 18 October 2024 Mithun (Gemini): मिथुन वालों से सभी परिजन और मित्र इस निर्णय से परेशान हो उठे हैं. इस समय आपक,किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में कोई आपके कार्यों की सफलता के चलते कोई ईर्ष्या कर रहा है.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

मिथुन (Gemini):-

Cards : The Devil

अचानक से प्रेम संबंध में दोनों ने अलग होने का निर्णय ले लिया है. सभी परिजन और मित्र इस निर्णय से परेशान हो उठे हैं. इस समय आपक,किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में कोई आपके कार्यों की सफलता के चलते कोई ईर्ष्या कर रहा है. आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र करके उच्च अधिकारियों के समक्ष आपकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर सकता है. किसी परिस्थितियों के चलते जीवन में काफी उथल-पुथल मच रही है. किसी परिस्थिति या लोग जिनके साथ आप खुद को जकड़ा हुआ है. उन पर नजर रखिए. परिस्थितियों को खुद पर हावी होने का मौका ना दें. किसी बड़े व्यक्ति के साथ अपनी परेशानियों को साझा करके अपने कार्य में रुकावट को दूर कर सकते हैं.

स्वास्थ्य: किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका हो सकती है. वहां चलते समय हेलमेट अवश्य पहनकर चलें. शल्य चिकित्सा की होने की संभावना बनती नजर आ रही है.

Advertisement

आर्थिक स्थिति: जीवनसाथी के अनाप शनाप के खर्चों के चलते कर्जा मांगने की नौबत आ सकती है. उधार न दें, वापस नहीं मिलेगा. अमीर साबित करने के चक्कर में धन की नुमाइश न करें.

रिश्ते: रिश्ते में प्रेम की जगह धोखा और बदनामी आपको मिल सकती है. जीवनसाथी के अतीत के बारे में जानकर खुद को ठगा हुआ महसूस करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement