मकर(Capricorn):-
Cards:-Seven of wands
चलते हुए कार्य में अचानक से बाधाएं उत्पन्न हो रही है. कुछ निर्णयों के चलते यह रुकावट उत्पन्न हो रही है. सभी ने आपकी इस गलती से अपने आप को दूर कर लिया है. आप पर गलत निर्णय लेने का आरोप लग सकता है. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेकर इस स्थिति से बाहर आने का प्रयास कीजिए. कोई न कोई रास्ता अवश्य होगा. जो कार्यों में पहले जैसी गति ला सकेगा. इस परिस्थिति में आपको चुनौतियों के सामने अडिग रहना है. तो चुनौतियां स्वयं आपसे टकराकर दम तोड़ देंगे धैर्य और संयम के साथ सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला कीजिए.
अपने कार्य में जरा भी संदेह करना आपके सारे किए किराए पर पानी फेर सकता है. किसी भी स्थिति में खुद को कमजोर ना पड़ने दे, अन्यथा आपके प्रतिद्वंदी आपके ऊपर हावी हो जाएंगे. अपने मन में भय की भावना को दूर करें . यह समय आपकी आंतरिक संघर्ष का भी है लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करना आपके लिए कठिन होता जा रहा है. लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने की जगह अपने कार्य को बेहतर बनाने का प्रयास कीजिए. लोगों की बातों में ना आए . अपने निर्णय स्वयं ले.
स्वास्थ्य : अत्यधिक मानसिक तनाव स्वास्थ्य बिगड़ने के साथ ही नकारात्मकता को जीवन में ला सकता है. योगा और ध्यान के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करें . खान-पान में विशेष सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आएगी. उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बन सकते हैं.
रिश्ते : कुछ रिश्तों में चल रहा तनाव स्वत: ही समाप्त होता नजर आएगा पति-पत्नी के बीच अनबन रह सकती हैं. परिवार के साथ किसी छोटी यात्रा की योजना बन सकती हैं.