scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 18 दिसंबर 2024: मेष राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

प्रेम संबंध में थोड़ा सा सजग रहे.कोई आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है.बिना लिखा पढ़ी के कोई भी कागजात पर हस्ताक्षर न करें.अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें.किसी से साथ अपशब्दों का प्रयोग न करें.सच हमेशा लोगों के सामने आपकी छवि को अच्छा बनाए रखेगा.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

मेष (Aries):-
  Cards:- Eight of swords
प्रिय की विचारों से इतना प्रभावित हो रहे है.कि सही गलत में फैसला नहीं कर पा रहे है.सामने वाला आपके इसी व्यवहार का फायदा उठा सकता है.दूसरों की बातों पर आँखें मूंदकर भरोसा न करें.कम से कम उसकी बातों की सच्चाई जरूर जानने का प्रयास करें.कार्य क्षेत्र में कुछ लोग आपकी सज्जनता का अनुचित लाभ उठाकर अपने कार्यों को आपसे पूरा करा सकते है.ये याद रखिए मेहनत आपकी होगी,पर नाम उन्हीं का होगा.दूसरे की मदद करें, पर सोच समझकर.कोई लंबी दूरी की यात्रा अचानक से करना पड़ सकती है.हो सकता है, कि इस यात्रा के लिए आप इच्छुक नहीं हो.लेकिन आगे इस यात्रा से आपके कार्य क्षेत्र में फायदा मिल सकता है.प्रेम संबंध में थोड़ा सा सजग रहे.कोई आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है.बिना लिखा पढ़ी के कोई भी कागजात पर हस्ताक्षर न करें.अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें.किसी से साथ अपशब्दों का प्रयोग न करें.सच हमेशा लोगों के सामने आपकी छवि को अच्छा बनाए रखेगा.

स्वास्थ्य: दुर्घटना से बचाव करें.आंखों और सिर पर चोट लगने की संभावना बन रही है. नदी किनारे या पानी के नजदीक सावधानी रखें.

आर्थिक स्थिति:किसी की बातों में आकर कोई भी ऐसा कार्य न करें.जहां पर धन लगाना पड़ें.पहले पूरी जांच पड़ताल अवश्य करें.

रिश्ते: नई मित्रता हो सकती है.पुराने लोगों की संगत आपको अब अच्छी नहीं लगेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement