सिंह (Leo):-
Cards:- The Devil
किसी भी वस्तु की अति आपको समस्याग्रस्त कर सकती हैं. वो वस्तु चाहे प्रेम हो,पैसा कमाने की चाह या फिर किसी अन्य भौतिक सुख सुविधा को प्राप्त करने की लालसा. इस कारण आप इतने महत्वकांक्षी हो जाएंगे. कि इन इच्छाओं को पूरा करना आपके जीवन की लक्ष्य बन जाएगा. इसकी प्राप्ति चाहे नैतिक तरीके से हो या अनैतिक तरीके से. पर उस महत्वकांक्षा की प्राप्ति ही आपका एकमात्र उद्देश्य बन जाएगा. ऐसी स्थिति में आप जीवन में संतुलन नहीं बना पाएंगे. ये समय धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ने का हैं. थोड़ी सी भी असावधानी आपके जीवन को पूरी तरह असंतुलित कर देगी. किसी के ऊपर अंधविश्वास करना आपको आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुंचा सकता हैं. लोगों के साथ अपनी निजी बातें साझा न करें. जरूरत से ज्यादा मीठा बोलने वाले लोगों से रिश्ते सीमित रखें. अगर कोई इंसान ज्यादा गुस्से वाला हैं. और आपसे फालतू बात करें,तो उसके साथ बहस करने की जगह शांत रहना भी अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य: मौसम में बदलाव के कारण पेट में काफी तकलीफ महसूस करने लगे हैं. इस समय बाहर के खानपान से थोड़ा दूर रहना बेहतर होगा.
आर्थिक स्थिति: प्रिय के व्यवसाय में आर्थिक मदद कर सकते हैं. बहन को स्वर्ण आभूषण उपहार में दे सकते हैं.
रिश्ते:भाई बहनों के साथ लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती हैं. परिवार में किसी नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना ने वातावरण खुशनुमा बना दिया है.