वृषभ (Taurus):-
Cards:- Seven of wands
परिवार में आपके बढ़ते सम्मान से कुछ लोगों को ईर्ष्या हो सकती हैं. इस वजह से वो आपके बारे में गलत बातें कर सकते हैं. आपके बारे इन सब बातों से मन काफी चिंतित हो रहा है. कार्य क्षेत्र में किसी परियोजना की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती हैं. इस परियोजना में आपको अपरिचित लोगों के साथ कार्य करना पड़ेगा. जिसके चलते खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. इस स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की समझाइश आपके लिए उत्साह का काम करेगी. परियोजना को सफल बनाने के लिए जोश खरोश से जुट गए है. जीवनसाथी द्वारा लगाए विश्वासघात के आरोप के चलते सभी लोग आपसे दूर हो गए है. बिना कोई सफाई सुने आपको दोषी करार दिया जा चुका है. इस बात को आप मन पर ले सकते हैं.अब अपने खुद पर लगे हर दोष को गलत साबित करने के भरसक प्रयास कर सकते हैं. किसी मित्र के साथ संबंधों को सुधारने की कोशिश कर सकते हैं.इस मित्र के साथ आपका बचपन से रिश्ता है.
स्वास्थ्य:मानसिक तनाव का बढ़ना और कार्य की अधिकता आपको बीमार कर सकती हैं.जिसके चलते अवसाद की स्थिति बन जाएगी.
आर्थिक स्थिति:किसी विदेशी संस्थान में धन निवेश कर सकते हैं.इस धन के अच्छे प्रतिफल मिलने की उम्मीद है.
रिश्ते: परिवार में किसी की शादी की तैयारियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे.कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात संभव हैं.