scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 15 July 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है, इन चीजों का करें परहेज

Tarot Rashifal 15 July 2025 Vrischik(Scorpio): आप इस नौकरी को छोड़ने का अपना निर्णय उनके समक्ष रखने का मन बना सकते हैं. आपकी कार्य कुशलता और योग्यता से उच्च अधिकारी अच्छे से परिचित होने के कारण वह आपके समक्ष स्थानांतरण की बात रख सकते हैं.

Advertisement
X
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक (Scorpio):-

Cards:- The Hanged Man

लंबे समय से किसी रिश्ते में खुद को अटका हुआ महसूस कर रहे थे. इस रिश्ते को पूरी तरह से खत्म करने का निर्णय आप ले सकते हैं. सामने वाला इस स्थिति के लिए अभी तैयार नहीं है. आप अपना फैसला सामने वाले को सुनने की इच्छा व्यक्त कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में हुए किसी विवाद को लेकर आप उच्च अधिकारियों से मिल सकते हैं. आप इस नौकरी को छोड़ने का अपना निर्णय उनके समक्ष रखने का मन बना सकते हैं. आपकी कार्य कुशलता और योग्यता से उच्च अधिकारी अच्छे से परिचित होने के कारण वह आपके समक्ष स्थानांतरण की बात रख सकते हैं. अब निर्णय आपके हाथों में है. इस बात को याद रखिए. कि इस समय लिए गए निर्णय से वापस लौटना आपके लिए संभव नहीं होगा. अतः सोच समझकर निर्णय लीजिएगा. जल्द ही कुछ बदलाव आपके रिश्तों में आते हुए नजर आएंगे. कुछ करीबी लोगों की दोहरी सोच आपके समक्ष आ सकती है. कुछ ऐसी स्थितियां निर्मित हो सकती हैं. जिनकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी.

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी औषधि के सेवन से एलर्जी हो सकती है. जिस कारण चेहरे पर लाल निशान बन सकते हैं.

आर्थिक स्थिति: किसी नए मकान को खरीदने की योजना बना रहे हैं. अपनी बचतपूंजी का उपयोग कर सकते हैं.

रिश्ते: परिवार में आपके विवाह को लेकर बातचीत शुरू हो सकती है. सभी लोग आने वाले विवाह प्रस्तावों पर विचार करेंगे.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement