सिंह (Leo):-
Cards:-Five of Pentacles
अचानक से आप महसूस कर सकते हैं. कि जीवनसाथी के स्वभाव में काफी परिवर्तन आ रहा है. बार-बार सामने वाले का आपसे पैसा मांगना शक की स्थिति निर्मित कर सकता है. कार्य क्षेत्र में चली आ रही राजनीति आपकी पदोन्नति और वेतन वृद्धि को रोक सकती है. जो लोग अधिकारियों की चापलूसी करते हैं. उनके पदोन्नति अच्छे पद पर होने की सूचना प्राप्त हो सकती है. इस बात को लेकर आप काफी असंतुष्ट हैं नई नौकरी की तलाश करने के प्रयास करेंगे. परिवार में किसी जमीनी प्रकरण को लेकर विवाद बढ़ सकता है. सभी लोग उसमें अपना उचित हिस्सा पाने के लिए कूटनीतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिस कारण परिवार में कलह बढ़ रहा है. चारों तरफ के वातावरण में अशांति महसूस करने लगे हैं. इन सभी स्थितियों से पलायन कर कुछ समय अकेला रहने पर विचार कर सकते हैं. इस समय मन में ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है. सारी परेशानियों से दूर जाकर किसी आश्रम में समय व्यतीत करने की योजना बना सकते हैं.
स्वास्थ्य:लंबे समय से तेज आवाज में लगातार कार्य करने के कारण आपकी सुनने की शक्ति काफी क्षीण हो गई है. जिसके घर चिकित्सक आपके कान की मशीन लगाने की सलाह दे सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी मित्र ने एक बड़ी धनराशि आपसे कुछ समय पहले उधार ली थी. इस समय जरूरत पड़ने पर वह आपको धन लौटने से मुकर रहा है.
रिश्ते: कार्य क्षेत्र में संगीत साथियों के साथ किसी उत्सव को मनाने की तैयारी कर सकते हैं. किसी अनुभवी सहयोगी की सेवानिवृत्ति को सभी लोग शानदार जश्न के रूप में मनाने की तैयारी करेंगे.