scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 15 July 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है आर्थिक नुकसान, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 15 July 2025 Dhanu(Sagittarius): अपने व्यवहारिक और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास करें सामने वाले का सहयोग करना आपको महंगा पड़ सकता है. यह भी हो सकता हैं,कि वह आपको किसी गलत स्थिति में फंसा दे.

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-

Cards:- Two of Pentacles

स्वास्थ्य खराब होने से काफी अधिक धनराशि व्यय हो सकती है. जिस कारण आर्थिक संकट आ सकता है. इस समय नई नौकरी की शुरुआत आपके लिए अच्छा संदेश ला सकती है. अपने परिवार को इस आर्थिक संकट से बाहर निकलने का प्रयास करेंगे. लंबे समय से मित्र के साथ साझेदारी में व्यवसाय कर रहे है. अचानक से मित्र की व्यवहार में फर्क आता दिख सकता है. हो सकता हैं, कि दोनों के बीच व्यवसाय में लगी धनराशि को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हो जाएं. अगर परिस्थितियों सुलझ नहीं रही हैं. तो आप इस व्यवसाय से अलग होने का निर्णय ले सकते हैं. हालांकि इस समय इस निर्णय से आपको काफी दु:ख पहुंचेगा. पर भविष्य में इस निर्णय को लेने का आपको कोई अफसोस नहीं होगा. कार्य क्षेत्र में कुछ लोगों के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. कोशिश करें अपने रिश्तों को सुधार जा सके. नौकरी में पदोन्नति की सूचना प्राप्त हो सकती है. अपने व्यवहारिक और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाने का प्रयास करें सामने वाले का सहयोग करना आपको महंगा पड़ सकता है. यह भी हो सकता हैं,कि वह आपको किसी गलत स्थिति में फंसा दे.

Advertisement

स्वास्थ्य: बढ़ते हुए वजन के कारण चलने फिरने में परेशानी महसूस कर सकते हैं. चिकित्सक ने मधुमेह होने की संभावना व्यक्त की है.

आर्थिक स्थिति: किसी परिचित से कुछ धन उधार ले सकते हैं. आपकी मंशा उसे धन को वापस लौटने की नहीं बन रही है.

रिश्ते: प्रिय के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध की शुरुआत हो सकती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement