scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 14 July 2025 Mithun(Gemini): मिथुन राशि वालों को खर्चो पर नियंत्रण रखना होगा, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 14 July 2025 Mithun(Gemini): आर्थिक रूप से किसी गलत लिए निर्णय ने काफी नुकसान पहुंचा दिया है. कर्ज मांगने की स्थिति बन रही है. कोशिश करें कि स्थिति को काबू में किया जा सकें. अपनी वाणी और चिड़चिड़ाहट को नियंत्रित करें.

Advertisement
X
Gemini Horoscope
Gemini Horoscope

मिथुन (Gemini):-

Cards:- Five of pentacles

परिवार में किसी ने आपकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया हैं . जिसके चलते आपका सामने वाले से विवाद हो सकता हैं. हो सकता हैं, कि आपके गुस्सैल स्वभाव के कारण आपको अभी तक परिस्थितियों से अवगत नहीं कराया गया था. परिजन इस परिस्थिति से निपटने के लिए समझौते का प्रयास कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ संबंधों में बढ़ रही कटुता अब दूरी में बदल सकती हैं. सामने वाला आपसे दूर जा सकता हैं. संतान की गलत संगत और शिक्षा के प्रति उसकी उदासीनता को लेकर . संतान के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपके साथ लगातार पक्षपात हो रहा है. नई नौकरी की तलाश जारी हैं. जल्द ही नौकरी प्राप्ति की सूचना मिल सकती हैं. आर्थिक रूप से किसी गलत लिए निर्णय ने काफी नुकसान पहुंचा दिया है. कर्ज मांगने की स्थिति बन रही है. कोशिश करें कि स्थिति को काबू में किया जा सकें. अपनी वाणी और चिड़चिड़ाहट को नियंत्रित करें. अगर कोई भी स्थिति आपके पक्ष में नहीं है. तो थोड़ा धैर्य और संयम रखकर उस समय को बीत जाने दे. जल्द ही सब ठीक होने लगेगा. जल्दबाजी आपके बनते हुए कार्यों को भी बिगड़ देगी.

Advertisement

स्वास्थ्य:परिवार में यदि किसी की तबीयत बार-बार खराब हो रही है. तो उसे उचित चिकित्सक को दिखाएं. लापरवाही न करें.

आर्थिक स्थिति: जीवनसाथी के अनाप शनाप के खर्चो पर नियंत्रण रखें. जितना हो सके बचत करें और बचत करने की नियमित आदत अपनाए.

रिश्ते: पैसों को लेकर पति पत्नी के मध्य विवाद हो सकता हैं. परिजन इस समस्या को सुलझा सकते हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement