scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 14 april 2024 Dhanu (Sagittarius): वाहन चलाते समय सावधानी रखें, दुर्घटना होने की संभावना है

Tarot Rashifal 14 april 2024 Dhanu: किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत के चलते पूरा परिवार चिंतित रह सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. दुर्घटना होने की संभावना बन सकती है. व्यवसाय में हुई हानि ने पूरी आर्थिक स्थिति खराब कर दी है. उधार मांगने की जरूरत पड़ सकती है. धन को व्यर्थ खर्च ना करें. 

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

धनु (Sagittarius):-
 Cards:- Five of Cups

पूर्व में हुए व्यवसाय मैं नुकसान ने आपकी आर्थिक स्थिति को काफी खराब कर दिया है. व्यवसाय को पुनः सुधारने के लिए आवश्यक धन को लेकर चिंता बनी हुए है. रिश्ते में अलगाव की स्थिति है. जीवनसाथी की शक करने की आदत ने आप दोनों के बीच दूरी ला दी है. जीवन को किसी अपने का साथ आपको स्थिति से बाहर निकल लेगा. कार्यों मैं रूकावटें आने लगी हैं. स्थान परिवर्तन बेहतर रहेगा. कार्यों में लापरवाही ना करें. जीवनसाथी से अलगाव हो सकता है. विवाह विच्छेद भी हो सकता है. विचारों में काफी नकारात्मकता आ जायेगी. बुरी आदतों की तरह झुकाव महसूस होंगे. कार्य क्षेत्र और आर्थिक स्थिति में काफी परिवर्तन दिखाई देंगे. अपने खोए हुए प्रेम को पुनः प्राप्त करेंगे. मन में कुछ खोने का भय रहेगा. कुछ चोरी होने की आशंका से मन भयभीत रहेगा. 

स्वास्थ्य : किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत के चलते पूरा परिवार चिंतित रह सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. दुर्घटना होने की संभावना बन सकती है. 

आर्थिक स्थिति: व्यवसाय में हुई हानि ने पूरी आर्थिक स्थिति खराब कर दी है. उधार मांगने की जरूरत पड़ सकती है. धन को व्यर्थ खर्च ना करें. 

रिश्ते : क्रोध और अहंकार के कारण किसी भी रिश्ते में मधुरता नही रह गई है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में उत्पन्न तनाव ने एक दूसरे को काफी दूर कर दिया हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement