scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 13 जुलाई 2025: मीन राशि वाले हाथ-पैरों में जकड़न महसूस करेंगे, पेट में दर्द हो सकता हैं

टैरो राशिफल 13 जुलाई 2025: आपके व्यवहार में आ रहा परिवर्तन प्रिय के लिए परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है. कार्यक्षेत्र में हो रही राजनीति के चलते किसी प्रकरण में आप खुद को फंसता हुआ पा सकते हैं. आप पर लगे आरोप निराधार है. यह जानते हुए खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करेंगे. यह आप जानते हैं.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल
आज का टैरो राशिफल

मीन (Pisces):-

Cards :- Three of swords

किसी मित्र का आपसे मजाक करना काफी बड़ी परेशानी को उत्पन्न कर चुका है. सामने वाले ने स्थिति को समझे बिना ही आपके साथ ऐसा बेहूदा मजाक कर दिया. और अब अफसोस हो रहा है. कि जरा से गलती का इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं. आपके व्यवहार में आ रहा परिवर्तन प्रिय के लिए परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है. कार्यक्षेत्र में हो रही राजनीति के चलते किसी प्रकरण में आप खुद को फंसता हुआ पा सकते हैं. आप पर लगे आरोप निराधार है. यह जानते हुए खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करेंगे. यह आप जानते हैं. अपने को सही साबित करना आपके लिए आसान नहीं होगा. हालांकि वर्तमान परिस्थितियों काफी जटिल है. और उनसे पार पाना भी आसान नहीं है फिर भी अपनी हिम्मत और साहस के बल पर उनसे पार पा जाएंगे. खुद पर और ईश्वर पर विश्वास हमेशा मजबूत रहा है. यही आपकी प्रेरणा का स्रोत भी है. लगातार प्रयास और आगे बढ़ाने का साहस जल्द ही इन सभी कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा. अंत में विजय आपकी ही होगी. 

Advertisement

स्वास्थ्य : हाथ पैरों में जकड़न महसूस करेंगे. पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता हैं. 

आर्थिक स्थिति : किसी परिचित द्वारा गलत तरीके से पैसे कमाने का प्रस्ताव आ सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. 

रिश्ते : जीवनसाथी के लिए मधुरता बढ़ती नजर आएगी. मित्र के साथ किसी बात को लेकर मन मुटाव शुरू हो सकता हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement