तुला(Libra):-
Cards:- Five of pentacles
किसी का उधार चुकाने के लिए अचानक से जीवनसाथी काफी बड़ी धनराशि की मांग कर सकता हैं.इस बात को लेकर आप सामने वाले से सवाल तलब कर सकते हैं.सामने वाला किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार नहीं हैं.व्यवसाय में साझेदार के किसी फैसले के कारण काफी आर्थिक नुकसान हो सकता हैं.आपका अपने साझेदार पर विश्वास आपके लिए गलत साबित हो सकता हैं.परिवार में किसी करीबी की पैसों को लेकर आपसे बहस हो सकती हैं.कभी आपने उनकी आर्थिक सहायता की थी.आज जरूरत पड़ने पर सामने वाला आपकी धनराशि वापस नहीं कर रहा हैं.जिससे तनाव बढ़ सकता हैं.बार बार गलत लोगों और गलत जगह पर उम्मीदें रखना आपको आहत कर सकता हैं.आर्थिक संकट की इस स्थिति में अपने परायों का भेद आपको समझ आ जाएगा.यदि किसी स्थिति में कोई रास्ता बाहर निकलने का नज़र ना आ रहा हो.तो ईश्वर पर विश्वास रखें.कोई न कोई आपकी मदद के लिए आगे जरूर आएगा.अपने निर्णयों पर संशय न करें.दुविधा की स्थिति में किसी की मदद जरूर लें.
स्वास्थ्य: किसी बड़ी बीमारी की आशंका सही साबित हो सकती हैं.चिकित्सक से इस बीमारी से बचने के लिए जरूरी परामर्श ले सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी नए व्यवसाय में लगाया पैसा डूब जाने से काफी परेशान हो चुके है.कर्जदारों के कर्ज चुकाने के लिए परेशान हो रहे हैं.
रिश्ते: आर्थिक हानि होने के बाद भी जीवनसाथी की बढ़ती हुई फरमाइशें आपको गुस्सा दिलाने लगी हैं.सामने वाला स्थिति को समझने की कोशिश ही नहीं कर रहा हैं.